Rahul Gandhi: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अक्सर सफेद टी-शर्ट पहने नजर आते हैं. इस पर अक्सर लोग पूछते भी हैं कि आखिरी राहुल गांधी सिर्फ सफेद टी-शर्ट ही क्यों पहनते हैं. अब इसे लेकर खुद राहुल गांधी ने जवाब दिया है. सोशल मीडिया चैनलों पर जारी किए एक एक वीडियो में कांग्रेस नेता खुद इस बारे में बताते दिख रहे हैं. उन्होंने सफेद टी-शर्ट पहनने की एक नहीं बल्कि दो वजह बताईं. वह 'पारदर्शिता' और 'सादगी' का संदेश देता है. इस वीडियो को 'कर्नाटक में प्रचार का एक दिन. कुछ हल्के-फुल्के सवाल और कुछ बहुत शानदार जवाब' शीर्षक के साथ शेयर किया गया है.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather : हाय गर्मी.. सीजन का सबसे गर्म दिन रहा संडे, ऐसा रहेगा आज मौसम का मिजाज
क्या बोले राहुल गांधी?
इस वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं, 'मेरे विचार से, विचारधारा की स्पष्ट समझ के बिना आप एक बड़े संगठन के रूप में सत्ता की ओर नहीं बढ़ सकते. हमें लोगों को अपनी विचारधारा को समझाना होगा जो गरीब समर्थक और महिला समर्थक है तथा सभी के साथ समान व्यवहार करने का समर्थन करती है.' कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, 'इसलिए संगठनात्मक स्तर, राष्ट्रीय स्तर पर लड़ाई हमेशा से विचारधारा को लेकर रही है.'
सफेद टी-शर्ट पर दिया ये जवाब
‘भारत जोड़ो यात्रा’ हो या फिर भारत जोड़ो न्याय यात्रा हर जगह राहुल गांधी ‘टी-शर्ट’ पहने ही दिखाई दिए हैं. इसके जवाब में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, 'पारदर्शिता और सादगी... और मैं कपड़ों के बारे में ज्यादा परवाह नहीं करता. मैं इसे साधारण रखना चाहता हूं.' वहीं चुनाव प्रचार के सर्वश्रेष्ठ क्षणों के बारे में पूछे जाने के सवाल परह उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, 'जब यह समाप्त होता है!'
ये भी पढ़ें: Poonch Attack: पुंछ हमले में सामने आया पाकिस्तानी आतंकी संगठन लश्कर का नाम, घात लगाकर दिया था वारदार तो अंजाम
भारत जोड़ो यात्रा पर क्या बोले कांग्रेस नेता
राहुल ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के बारे में कहा कि वह 70 दिनों तक सड़क पर थे, जिसकी शुरूआत ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से हुई थी. उन्होंने कहा कि यह प्रचार अभियान नहीं था बल्कि यह कहीं अधिक कठिन कार्य था. राहुल गांधी ने कहा कि वह चुनाव प्रचार के दौरान भाषण देना पसंद करते हैं क्योंकि 'यह लोगों को इस बारे में सोचने के लिए प्रेरित करता है कि देश को किस चीज की जरूरत है.'
सोशल मीडिया पर वीडियो में राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष खरगे से पूछते हैं कि चुनाव प्रचार में उन्हें क्या पसंद या नापसंद है. तो इस पर खरगे कहते हैं कि, "कुछ भी बुरा नहीं है. यह अच्छा है क्योंकि हम देश के लिए यह कर रहे हैं. जो लोग देश को बर्बाद कर रहे हैं, उन्हें जब हम रोकने का काम करते हैं तो हमें अच्छा लगता है. कम से कम, हम देश के लिए कुछ तो कर रहे हैं."
ये भी पढ़ें: PM Modi आज ओडिशा में करेंगे चुनावी रैलियां, यहां जानें पूरा शेड्यूल
HIGHLIGHTS
- राहुल गांधी ने सफेद टी-शर्ट पहनने की बताई वजह
- पारदर्शिता और सादगी का संदेश देने की कही बात
- मैं कपड़ों के बारे में ज्यादा परवाह नहीं करता- राहुल गांधी