नवरात्रों में पूजने की बजाए महिलाओं का फिल्मों में अपमान क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

अक्षय की फिल्म पर क्यों फूटा गुस्से का 'बम', नवरात्रों में पूजने की बजाए महिलाओं का फिल्मों में अपमान क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas2

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

Advertisment

बॉलीवुड हमेशा से अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर सिर्फ हिंदू धर्म को ठेस पहुंचाता है. फिल्मों में हिंदू देवी-देवताओं का अपमान किया जाता है. आखिर ये लोग आस्था के नाम पर सिर्फ हिन्दुओं को ही निशाना क्यों बनाते हैं. नवरात्रि की आस्था पर चोट क्यों? हिंदू देवी-देवताओं का अपमान आखिर कब तक? बॉलीवुड में 'हिंदूफोबिया' के कितने किरदार? अक्षय की फिल्म पर क्यों फूटा गुस्से का 'बम', नवरात्रों में पूजने की बजाए महिलाओं का फिल्मों में अपमान क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • बार-बार देवी-देवताओं का मजाक क्यों : मुकेश खन्ना, एक्टर
  • ये हिन्दुओं के लिए शर्म की बात है कि ये मुद्दे सिर्फ नवरात्रि में ही उठाते हैं : मुकेश खन्ना, एक्टर
  • आज जिस तरह से हमारे सनातन धर्म पर अटैक करते हैं तो हम क्यों सोये रहते हैं : मुकेश खन्ना, एक्टर
  • हमारे यहां 33 करोड़ देवी-देवताएं हैं, इनका भी स्टेज से खुलेआम मजाक उड़ाया जाता है : मुकेश खन्ना, एक्टर
  • नवरात्रि में नारियों की पूजा की जाती है, लेकिन बाकी साल आप क्या करते हैं : मुकेश खन्ना, एक्टर
  • ऐतिहासिक फिल्म बनने से पहले स्क्रिप की अनुमति क्यों नहीं ली जाती है : मुकेश खन्ना, एक्टर
  • धर्म पर्सनल नहीं, बल्कि ये समाज का धर्म होता है : मुकेश खन्ना, एक्टर
  • हिन्दू धर्म की आस्था पर चोट : साध्वी विभानंद गिरी, हिंदू धर्मगुरु
  • सनातन धर्म के खिलाफ ये सोची समझी साजिश है : साध्वी विभानंद गिरी, हिंदू धर्मगुरु
  • ये लोगों का ध्यान अपने ओर खींचने का तरीका है, ये भारत में नहीं चलेगा : साध्वी विभानंद गिरी, हिंदू धर्मगुरु
  • हमें एकजुट होकर उनकी फिल्मों का बहिष्कार करना चाहिए, ताकि उनका टीआरपी न चले : साध्वी विभानंद गिरी, हिंदू धर्मगुरु
  • इस समय बहुत जरूरी हो गया है कि सनातन धर्म के लोग एक साथ बैठकर विचार-विमर्श करे और इस पर बैन लगा दे : साध्वी विभानंद गिरी, हिंदू धर्मगुरु
  • आपने फिल्म का नाम लक्ष्मी बम क्यों रखा, ये बैन होना चाहिए : साध्वी विभानंद गिरी, हिंदू धर्मगुरु
  • हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ हो रहा है  : मानवी तनेजा, एक्ट्रेस 
  • क्या आपलोगों के पास अल्ला फुलझड़ी फिल्म बनाने की हिम्मत है  : मानवी तनेजा, एक्ट्रेस 
  • लक्ष्मी बम फिल्म बैन हो जाना चाहिए  : मानवी तनेजा, एक्ट्रेस 
  • आप मुझे एक भी फिल्म का नाम बता दीजिए, जो मुस्लिम धर्म पर बनी हो  : मानवी तनेजा, एक्ट्रेस 
  • लक्ष्मी बम एक पिक्चर है, इसलिए इस पर आपत्ति जताई जा रही है : प्रियदर्शिनी सिंह, मॉडल
  • हां, मैं अल्ला फुलझड़ी के नाम फिल्म बनाऊंगी : प्रियदर्शिनी सिंह, मॉडल
  • लक्ष्मी के नाम पर कई कंपनियां हैं  : आकाशदीप, डायरेक्टर
  • 50 साल से ये लोग बाजार से लक्ष्मी बम खरीद रहे हैं तो आज आपत्ति क्यों  : आकाशदीप, डायरेक्टर
  • फोटो के साथ बाजार में लक्ष्मी बम बिकता है, लेकिन इतने सालों तक लोग चुप क्यों रहे  : आकाशदीप, डायरेक्टर
  • अगर लक्ष्मी बम फिल्म में कोई आपत्तिजनक कंटेंट है तो फिल्म सेंसर बोर्ड से आगे नहीं जा पाएगी : आकाशदीप, डायरेक्टर
  • मैं हिंदू हूं और मैं ईश्वर से कैसे कनेक्ट करूं, इसके लिए मुझे कोई रोक नहीं सकता है : आकाशदीप, डायरेक्टर
  • फिल्म में किरदार के नाम पर आपत्ति क्यों : आकाशदीप, डायरेक्टर
  • जब ये साउथ में ये फिल्म बनी थी तो वहां बवाल नहीं हुआ : प्राची अधिकारी 
  • बॉलीवुड का मकसद क्या है, आपका मकसद सिर्फ समाज को संदेश देना है  : संजय कुमार सिंह, कानपुर, दर्शक 
  • आपका जीवन में सिर्फ का लक्ष्य होता है समाज में सकारात्मक संदेश देना  : संजय कुमार सिंह, कानपुर, दर्शक 
  • मैं इस फिल्म से सहमत नहीं हूं, हमेशा सिर्फ हिंदुओं के साथ ही ऐसा क्यों होता है : किशन कुमार, पटना, दर्शक
  • पैगेम्बर बम क्यों नहीं बनता है, सिर्फ हिन्दुओं की आस्था से खिलवाड़ क्यों : किशन कुमार, पटना, दर्शक
  • लक्ष्मी बम पर फिल्म बनाना गलत है, इस पर तुरंत बैन लगना चाहिए : सुनील गोयल, कानपुर, दर्शक
  • जो पोस्टर जारी किया गया है उसमें भी नारी का अपनाम किया गया है, इसलिए इस पर भी बैन लगना चाहिए : सुनील गोयल, कानपुर, दर्शक

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia bollywood Navratri Bollywood flim
Advertisment
Advertisment
Advertisment