इस्लामिक कट्टरपंथ दक्षिण एशियाई देशों में क्यों सर उठा रहा है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

अफगानिस्तान में तालिबानियों द्वारा मचाया गया आतंक अभी कम नहीं हुआ था कि बांग्लादेश में भी मजहबी हिंसा भड़क गई है. यहां गैर-मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है. खासकर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा दौर जारी है

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
DKB

DKB ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अफगानिस्तान में तालिबानियों द्वारा मचाया गया आतंक अभी कम नहीं हुआ था कि बांग्लादेश में भी मजहबी हिंसा भड़क गई है. यहां गैर-मुस्लिमों को निशाना बनाया जा रहा है. खासकर हिंदुओं के खिलाफ हिंसा दौर जारी है. हिंदुओं के घरों, धार्मिक स्थलों और देवी देवताओं की प्रतिमाओं के साथ तोड़फोड़ की जा रही है. कई लोग इस धार्मिक उन्माद का शिकार हो चुके हैं. इसको लेकर भारतीय सरकार ने भी गहरी चिंता जताई है. भारत सरकार को बांग्लादेश में रह रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा की चिंता है, जिसको लेकर वह वहां की सरकार के संपर्क में है. इस्लामिक कट्टरवाद का यह रूप बांग्लादेश ही नहीं, बल्कि धीरे-धीरे पूरे दक्षिण ऐशिया को ही अपनी चपेट में लेता जा रहा है. इससे पहले इस्लामिक कट्टरवाद का ऐसा ही वीभत्स रूप हम अफगानिस्तान में देख चुके हैं, जहां तालिबानियों ने शरियत के नाम पर वहां के नागरिकों पर तमाम जुल्म ढाए. इस्लामिक कट्टरपंथ दक्षिण एशियाई देशों में क्यों सर उठा रहा है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • कुछ लोग बांग्लादेश को छोड़ भारत में ब्राह्मण और दलित उत्पीड़न की बात कर रहे हैं :सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • कुछ लोग पार्टी लाइन से बाहर न निकल कर इंसानियत की बात ही नहीं करते :सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • बंगाल में लेफ्ट और कांग्रेस के जीरो एमएलए हैं :सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • ये अपनी आत्मा पर पत्थर बांधे बैठे हैं, इनको किसी का दुख दिखाई नहीं पड़ता :सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
  • इंसान ही इंसानियत को मार रहा है, हम इसका विरोध करते हैं :चरण सिंह सपरा, प्रवक्ता कांग्रेस
  • सरकार बताए कश्मीर में क्यों आतंकवाद उमड़ पड़ा है :चरण सिंह सपरा, प्रवक्ता कांग्रेस
  • इस्कॉन मंदिर में 300 से 400 लोग घुसे :अमानी कृष्णदास, इस्कॉन मंदिर, बांग्लादेश
  • मंदिर में घुसे लोगों ने वहां तोड़फोड़ की, प्रतिमाओं को तोड़ा :अमानी कृष्णदास, इस्कॉन मंदिर, बांग्लादेश
  • 1952 में भी बांग्लादेश में इस तरह के हमले हुए थे :अमानी कृष्णदास, इस्कॉन मंदिर, बांग्लादेश
  • बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर पर हमला हुआ :अमानी कृष्णदास, इस्कॉन मंदिर, बांग्लादेश
  • मंदिरों में आगजनी और तोड़फोड़ की गई :अमानी कृष्णदास, इस्कॉन मंदिर, बांग्लादेश
  • एक समुदाय को टारगेट न किया जाए :विवेक श्रीवास्तव, नेता लेफ्ट
  • दोषियों को बख्शा जाए, लेकिन समुदाय विशेष को टारगेट ने किया जाए :विवेक श्रीवास्तव, नेता लेफ्ट
  • इस देश में 15 प्रतिशत मुसलमान है, उन्माद की बात न की जाए :विवेक श्रीवास्तव, नेता लेफ्ट
  • दोषियों को दण्ड देने के चक्कर में निर्दोषों पर कार्रवाई न हो :विवेक श्रीवास्तव, नेता लेफ्ट
  • जम्मू-कश्मीर में आज सुरक्षा की भावना आई है :राजीव जेटली, प्रवक्ता BJP
  • आज भी हमारे देश की राजनीतिक पार्टियां सही बात नहीं कर रही हैं :राजीव जेटली, प्रवक्ता BJP
  • पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश से भी ज्यादा हालत बदतर हैं :राजीव जेटली, प्रवक्ता BJP
  • ऐसी कौन से सरकारी एजेंसी है जो पश्चिम बंगाल में जाकर जांच कर स​कती है  :राजीव जेटली, प्रवक्ता BJP
  • कुछ लोग हमलावरों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं  :राजीव जेटली, प्रवक्ता BJP
  • जहां हिंदू बहुसंख्यक नहीं हैं, वहां उनको दबाया जा रहा है :राजीव जेटली, प्रवक्ता BJP
  • बांग्लादेश में ​जो हो रहा है विश्व समुदाय को उसे रोकना चाहिए : राजेश महदेले, दर्शक
  • बांग्लादेश में 10-12 दिन से हो रहा था :बादल देबनाथ, नेता TMC
  • हिंदू हिंदुओं पर अत्याचार क्यों करता है :बादल देबनाथ, नेता TMC
  • जो साउथ ऐशिया में अत्याचार करते हैं, उनको पूरी दुनिया जानती है :बादल देबनाथ, नेता TMC
  • बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है :बादल देबनाथ, नेता TMC
  • हिंदू हिंदू पर अत्याचार क्यों कर रहा है :बादल देबनाथ, नेता TMC
  • 400—500 सालों से हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है :बादल देबनाथ, नेता TMC
  • हिंदुओं पर किसने अत्याचार किया यह पूरी दुनिया जानती है :बादल देबनाथ, नेता TMC
  • प्रधानमंत्री मार्च में बांग्लादेश गए थे, तब भी ऐसी घटनाएं सामने आई थी :अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
  • 1990 के दौर भाजपा की सरकार के दौरान कश्मीर में क्या हुआ :अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
  • चीन के प्रभाव को नकारा नहीं जा सकता :अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता कांग्रेस
  • ये कट्टरपंथ की मानसिकता है :आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • 1984 और 2002 गुजरात दंगों में भी कट्टरपंथ की मानसिकता देखने को मिली :आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार मजबूत सरकार है :आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • भारत सरकार को बांग्लादेश की सरकार पर दबाव बनाना चाहिए :आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • आवामी लीग के नेताओं से दो टूक बात करनी चाहिए  :आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  • सांप्रदायिकता फैलाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए :आशुतोष, वरिष्ठ पत्रकार
  •  :विनोद बंसल, राष्ट्रीय प्रवक्ता VHP
  • जिस व्यक्ति ने फेसबुक पर फोटो डाली थी, वो हिंसा करने वालों ने ही किया :राधा रमण दास, उपाध्यक्ष, इस्कॉन मंदिर, कोलकाता 
  • बांग्लादेश में योजनाबद्ध तरीके से हमले की किए जा रहे हैं :राधा रमण दास, उपाध्यक्ष, इस्कॉन मंदिर, कोलकाता 
  • मंदिर परिसर में तीन से चार सौ लोग घुस आए और तोड़फोड़ की :राधा रमण दास, उपाध्यक्ष, इस्कॉन मंदिर, कोलकाता 
  • इन उपद्रवियों ने मंदिर में तोड़फोड़ की और धार्मिक किताबों को जला दिया :राधा रमण दास, उपाध्यक्ष, इस्कॉन मंदिर, कोलकाता 
  • मंदिर में लोगों के साथ मारपीट की गई :राधा रमण दास, उपाध्यक्ष, इस्कॉन मंदिर, कोलकाता 
  • तीन महिलाओं का रेप किया गया :राधा रमण दास, उपाध्यक्ष, इस्कॉन मंदिर, कोलकाता 
  • 10 साल की बच्ची के साथ भी रेप किया गया, उसकी मौत हो गई :राधा रमण दास, उपाध्यक्ष, इस्कॉन मंदिर, कोलकाता 
  • घटना के बहुत ही दर्दनाक वीडियो वायरल हो रहे हैं  :राधा रमण दास, उपाध्यक्ष, इस्कॉन मंदिर, कोलकाता 
  • एक वीडियो में देखा दुर्गा पंडाल में हमारे भक्त पर तलवार से हमला किया गया :राधा रमण दास, उपाध्यक्ष, इस्कॉन मंदिर, कोलकाता 

Source : News Nation Bureau

islamic-fundamentalism
Advertisment
Advertisment
Advertisment