Advertisment

तालिबान को महिलाओं से क्यों लगता है डर? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

अफगानिस्तान में एक बार फिर तालिबानी सरकार बन गई है. अफगानिस्तान के रिप्रेजेंटेटिव गुलाम एम इशकजाई ने यूएनएससी में कहा कि हम तालिबान के मौजूदा सरकार को नहीं मानते हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

अफगानिस्तान में एक बार फिर तालिबानी सरकार बन गई है. अफगानिस्तान के रिप्रेजेंटेटिव गुलाम एम इशकजाई ने यूएनएससी में कहा कि हम तालिबान के मौजूदा सरकार को नहीं मानते हैं. अफगानिस्तान के लिए आतंकवाद के लगातार खतरे की चेतावनी देते हुए भारत ने तालिबान से मांग की है कि वह देश को आतंकवादियों द्वारा इस्तेमाल नहीं करने देने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहे. काबुल हवाईअड्डे पर पिछले महीने के निराशाजनक हमले का हवाला देते हुए, जिसमें 13 अमेरिकी सैनिक और 170 से अधिक अफगान मारे गए, भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमूर्ति ने गुरुवार को कहा कि आतंकवाद अफगानिस्तान के लिए एक गंभीर खतरा बना हुआ है. तालिबान को महिलाओं से क्यों लगता है डर? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • अफगानिस्तान में फिर पुराना तालिबानी आ गया है : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • अफगानी बच्चे की बातें पीड़ादायक : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • आने वाली पीढ़ी पर संकट : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • आजकल के बच्चे बहुत तेज हैं : आरज़ू काज़मी, पाकिस्तानी पत्रकार
  • मैं नहीं मानती हूं कि तालिबान महिलाओं से डर रहा है : आरती टिक्कू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • तालिबान जो मानता है वहीं करता है : आरती टिक्कू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • जो भी शरीया लॉ को मानता है वो महिलाओं को कंट्रोल करने की कोशिश कर रहा है : आरती टिक्कू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • भारत में पुरुषों-महिलाओं को बराबर का अधिकार है : आरती टिक्कू सिंह, वरिष्ठ पत्रकार
  • अफगानी बच्चा अपने दिल की बात बयान कर रहा है : कैप्टन याशिका हटवाल (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • अफगानिस्तान में आज जो पाकिस्तान कर रहा है वो कल खुद अपना हाथ जलाएगा : कैप्टन याशिका हटवाल (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • अफगानिस्तान में जो हो रहा है उसमें पाकिस्तान का हाथ है : कैप्टन याशिका हटवाल (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • भारत ने अफगानिस्तान में बहुत विकास किया है : कैप्टन याशिका हटवाल (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • अफगानिस्तान में PAK का दखल खतरनाक : कैप्टन याशिका हटवाल (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
  • अफगानिस्तान में पहले महिलाओं की स्थिति अच्छी रही है : अचल मल्होत्रा, पूर्व राजनयिक
  • तालिबान नहीं चाहता है कि कोई भी विरोध आवाज उठे : अचल मल्होत्रा, पूर्व राजनयिक
  • तालिबान पर कई तरह की चुनौतियां हैं : अचल मल्होत्रा, पूर्व राजनयिक
  • भारत में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कानून है : अचल मल्होत्रा, पूर्व राजनयिक
  • आप अपने देश को छोड़कर पड़ोसी देश में टांग लड़ाते हैं : नदीम कुरैशी, नेता, PTI
  • इस्लामिक शरिया कयामत तक रहेगा : नदीम कुरैशी, नेता, PTI
  • अगर तालिबान महिलाओं पर अत्याचार करेगा तो ये गलत है : उमर अल्ताफ, पाकिस्तानी पत्रकार
  • कोई भी पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी नहीं कर रहा है : उमर अल्ताफ, पाकिस्तानी पत्रकार
  • बिल्कुल अफगानिस्तान के लोगों को आजादी मिलनी चाहिए : उमर अल्ताफ, पाकिस्तानी पत्रकार
  • हमने तो तालिबान का कुछ नहीं बिगाड़ा है तो फिर हमारे देश को क्यों बिगाड़ा है : इलियास, अफगानी शरणार्थी
  • हम अफगानी लोग हमेशा दूसरे देशों की मदद करते आ रहे हैं : इलियास, अफगानी शरणार्थी
  • अफगानिस्तान ने भारत का भी हर मुश्किल समय में सहयोग किया है : इलियास, अफगानी शरणार्थी
  • किसी देश से दुश्मनी नहीं होनी चाहिए : इलियास, अफगानी शरणार्थी
  • अफगानिस्तान को बर्बाद न करें : इलियास, अफगानी शरणार्थी
  • क्यों तालिबान और पाकिस्तान हमारे देश को बर्बाद कर रहा है : इलियास, अफगानी शरणार्थी
  • हमने तो किसी का कुछ नहीं बिगाड़ा है : इलियास, अफगानी शरणार्थी
  • हमारा राष्ट्रपति क्यों देश को बचाने नहीं आ रहा है : इलियास, अफगानी शरणार्थी
  • क्या अफगानिस्तान का बच्चा अपने देश को छोड़कर भारत में रटीरटाई बात बोलने आया है : मोहक नायक, बुलंदशहर, दर्शक
  • अफगानिस्तान में जो महिलाओं के साथ हो रहा है वो कल पाकिस्तान में भी होगा : सौरभ कुमार, भागलपुर, दर्शक

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia afghanistan Taliban Government
Advertisment
Advertisment