New Update
Advertisment
जम्मू ड्रोन अटैक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को हाईलेवल बैठक की है. इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के अलावा एनएसए डोभाल शामिल हुए. यह बैठक करीब दो घंटे तक चली. इस मीटिंग में इस तरह के हमले को आगे कैसे रोका जाए इसको लेकर रणनीति तैयार की गई. वहीं, जम्मू ड्रोन अटैक पर घाटी से दिल्ली तक विपक्ष खामोश क्यों है? 'आतंकिस्तान' में ड्रोन वाले अड्डे का पता चला? हिंद का कश्मीर न झुकेगा..न डरेगा, ना'पाक' हरकत पर भारी कश्मीरियत, दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- तुर्की ने पाकिस्तान को ड्रोन का पाठ पढ़ाया है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
- ड्रोन की मदद से भारत को घुटने में टेकने का प्रयास किया जा रहा है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
- बात यह है कि आप कौन सी तकनीकी का इस्तेमाल करेंगे, रक्षात्मक या आक्रामक : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
- भारत को आक्रामक होना पड़ेगा : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
- भारत की सुरक्षा और संप्रभुवता हमलोगों की सामूहिक जिम्मेदारी है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- ड्रोन की घटना कोई नई बात नहीं है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- घाटी की शांति रास नहीं आई, इसलिए ड्रोन की घटना हुई : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- कश्मीर में शांति है, इसलिए कई लोगों के पेट में दर्द हो रहा है : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- सही रणनीति बन रही है, एनआईए की रिपोर्ट आने के बाद निर्णय लिया जाएगा : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- जम्मू-कश्मीर में हम विकास और सबको साथ लेकर चल रहे हैं : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- हम जम्मू-कश्मीर को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे : अपराजिता सारंगी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- हमने पहले भी आतंकवाद का सामना किया है और आगे भी सामना करने के लिए तैयार हैं : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- सरकार ने समय रहते तैयारी नहीं की : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- अब हम अपेक्षा करते हैं कि ड्रोन को लेकर सरकार को तैयारी करनी चाहिए : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- भविष्य के युद्ध इसी प्रकार से लड़े जाएंगे, जिसके लिए हमें तैयारी करनी चाहिए : अभय दुबे, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- ड्रोन पर एनआईए की जांच का आदेश हुआ है : एमआर कुरैशी, नेता, PDP
- हम जम्मू-कश्मीर की जनता को असुरक्षित नहीं देखना चाहते हैं : एमआर कुरैशी, नेता, PDP
- अब जम्मू-कश्मीर की आवाम अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है : एमआर कुरैशी, नेता, PDP
- हम अपनी आवाम अनसेफ नहीं देखना चाहते हैं : एमआर कुरैशी, नेता, PDP
- 5 अगस्त 2019 के बाद हमारे हालात और बिगड़ गए हैं : एमआर कुरैशी, नेता, PDP
- आपने 10 हजार ड्रोन से हमलोगों को खतरे में डाल दिया है : एमआर कुरैशी, नेता, PDP
- जम्मू-कश्मीर में बड़ी शान तिरंगा झंडा फहराया जा रहा है : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
- क्या पाकिस्तान भी शांति चाहता है? नहीं : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
- जम्मू-कश्मीर से 370 हटाकर फायदा हुआ : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
- हमें ये लड़ाई आक्रामक होकर लड़ना चाहिए : मेजर जनरल जीडी बख्शी (रि.), रक्षा विशेषज्ञ
- जम्मू-कश्मीर में अमन-चैन होना चाहिए : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
- हमने दोनों तरफ की खून खराबा को देखा है, अब हम थक चुके हैं : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
- जब तक कश्मीर मुद्दा पर बात नहीं करेंगे तब तक ये होता रहेगा : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
- मेरा कश्मीर है, मैं क्यों किसी से परमिशन लूं : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
- दिल्ली और इस्लामाबाद की वजह से लोग मारे जा रहे हैं : वकार एच भट्टी, राजनीतिक विश्लेषक
- जब लाइन नहीं खींची थी तो इनके भाई कूद फांदकर चले जाते हैं : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
- हमारा कसूर नहीं है, जब आप पत्थरबाजी करेंगे तो जवाब में बुलेट जरूर चलेगा : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
- ये देशभक्त और आतंकी के मारे जाने को एक ही पलड़े में रखते हैं : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
- आप घाटी में लोकतंत्र और शांति बहाल करने के लिए उन लोगों को बुलाते हैं, जिन्होंने शांति को भंग किया : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
- आप बार-बार धोखा खाकर भी नहीं सीखते हैं : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
- आप उन्हीं लोगों को सम्मान देते हैं, जिन्हें आप पानी पीकर कोसते हैं : सुशील पंडित, रूट्स इन कश्मीर
- ड्रोन पर नेवी और डीआरडीओ दोनों काम कर रहे हैं : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- पाकिस्तान कोई शरारत करेगा तो उसे जरूर जवाब मिलेगा : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- हमने गुपकार को नहीं जम्मू-कश्मीर की राजनीति पार्टियों को बुलाया था : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- हमें कश्मीर में सिर्फ विकास करना है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- आर्टिकल 370 हटने के अगले दिन राहुल गांधी ने कहा था कि कश्मीर में आर्मी ने कत्लेआम कर दिया है : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
- आपने सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का मजाक उड़ाया, आर्मी चीफ को सड़क का गुंडा कहा : आरपी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
Source : News Nation Bureau
Advertisment