Advertisment

'मिनी पाकिस्तान' को लेकर बंगाल में बवाल क्यों? दीपक चौरसिया के देखिये #DeshKiBahas

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. बंगाल में मिनी पाकिस्तान का भी जिक्र आया है. आखिर चुनाव बंगाल का है तो क्यों मुद्दा 'मिनी पाकिस्तान' का है? सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को लोगों की होली बधाई की जगह ‘होली मुबारक’ कहा था.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. बंगाल में मिनी पाकिस्तान का भी जिक्र आया है. आखिर चुनाव बंगाल का है तो क्यों मुद्दा 'मिनी पाकिस्तान' का है? सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को लोगों की होली बधाई की जगह ‘होली मुबारक’ कहा था. इस पर अब घमासान छिड़ गया है. इस पर बीजेपी नेता शुवेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने पलटवार करते हुए कहा कि ‘ममता बनर्जी को ‘ईद मुबारक’ कहने की आदत है, इसीलिए उन्होंने आज होली की बधाई की जगह आप सभी को ‘होली मुबारक’ कहा. 'मिनी पाकिस्तान' को लेकर बंगाल में बवाल क्यों? दीपक चौरसिया के देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश. 

  • आज की ये बहुत बड़ी सच्चाई है, हम लोग चुनाव प्रचार के बाद टीएमसी के गुंडों की फब्तियां सुन रहे हैंः मनोज तिवारी, सांसद, BJP
  • इस दौरान फब्तियां कसने वालों में सिर्फ ऐसे ही लोग होते हैं जो पश्चिम बंगाल का विभाजन चाहते हैंः मनोज तिवारी, सांसद, BJP
  • ये लोग किसी भी मुद्दे पर मारपीट करने के लिए तैयार रहते हैंः मनोज तिवारी, सांसद, BJP
  • पश्चिम बंगाल की 60-70 फीसदी जनता के दिमाग में ऐसी विचारधारा बन चुकी है जो परिवर्तन चाहते हैंः मनोज तिवारी, सांसद, BJP
  • मैं अभी-अभी खड़गपुर से लौटा हूं और कोलकाता में हूं, अगर हमें कैंपेन के दौरान केंद्रीय सुरक्षा नहीं मिली तो ये गारंटी नहीं है कि हम सुरक्षित वापस लौट सकेंः मनोज तिवारी, सांसद, BJP
  • कई टीएमसी के समर्थक भी जो इस बात को नहीं मानने को तैयार थे वो भी इस बात से वाकिफ हुएः मनोज तिवारी, सांसद, BJP
  • जैसा पश्चिम बंगाल में चल रहा है कि मौका देखते ही आपकी गाड़ी तोड़ दी जा रही हैः मनोज तिवारी, सांसद, BJP
  • एक बूढ़ी मां को सिर्फ इसलिए पीट-पीट कर मार दिया गया कि उसका बेटा बीजेपी ज्वाइन कर रहा हैः मनोज तिवारी, सांसद, BJP
  • एक बहन का भाई जो बीजेपी ज्वाइन कर रहा था तो उसके साथ रेप कर उसका क्षत-विक्षत शव पाया गयाः मनोज तिवारी, सांसद, BJP
  • कुछ लोग बंगाल को मिनी पाकिस्तान बनाना चाहते हैं : मनोज तिवारी, सांसद, BJP
  • शुवेंदु अधिकारी ने आज ही आपके रिपोर्टर को इंटरव्यू दिया और ममता बनर्जी को बेगम कहा और गाली दियाः बादल देवनाथ, TMC नेता
  • ये इंटरव्यू मेरे फेसबुक पर भी टैग किया, आप चाहे तो देख सकते हैं कि कैसे उसने ममता का गाली दीः बादल देवनाथ, TMC नेता
  • मोदी ने पेट्रोल, डीजल और एलपीजी की कीमतों को बढ़ा दिया, पूरे देश में आग लगा रखी हैः बादल देवनाथ, TMC नेता
  • कुछ लोग बंगाल को मिनी पाकिस्तान बनाना चाहते हैं : मनोज तिवारी, सांसद, BJP
  • टीएमसी के गुंडे एक बीजेपी की टोपी लगाए हुए दुकानदार की बुरी तरह से पिटाई करते हैं उसकी दुकान में तोड़-फोड़ करते हैंः मनोज तिवारी, सांसद, BJP
  • मैं पूछना चाहता हूं कि ऐसे गुंडों को ईंधन कौन दे रहा है, कौन इन्हें छूट दे रहा है इस गुंडा गर्दी के लिएः मनोज तिवारी, सांसद, BJP
  • पश्चिम बंगाल में एक ऐसा तबका है जो उसे पाकिस्तान बनाने की कोशिश कर रहा हैः मनोज तिवारी, सांसद, BJP
  • पीएम मोदी के नेतृत्व में सोनार बांग्ला बनेगा : मनोज तिवारी, सांसद, BJP
  • सोनार बांग्ला का सपना देख रही BJP : बादल देवनाथ, TMC नेता
  • बंगाल कभी मिनी पाकिस्तान नहीं बनेगा : समीर आलम, कांग्रेस नेता, प. बंगाल
  • हम जिस बंगाल में रहते हैं वो भारत का अभिन्न अंग हैः समीर आलम, कांग्रेस नेता, प. बंगाल
  • जब शुवेंदु अधिकारी टीएमसी में थे तब भी उनके सामने ये सवाल आया था तब वो इस पर क्यों नहीं बोलेः समीर आलम, कांग्रेस नेता, प. बंगाल
  • बंगाल का सबसे बड़ा गुंडा शुवेंदु अधिकारी है उसे आपने अपनी पार्टी में कैसे शामिल कर लियाः समीर आलम, कांग्रेस नेता, प. बंगाल
  • बंगाल की जो जमीन है उसको पूरी तरह से ध्वस्त करके कांग्रेस, लेफ्ट और टीएमसी तीनों अलग-अलग झंडे लेकर चल रहे हैंः बप्पा चटर्जी, बीजेपी नेता, प. बंगाल
  • अगर बंगाल में सरकार बनाने के लिए गठबंधन की जरूरत पड़ी तो ये तीनों पार्टियां किसके साथ होंगीः बप्पा चटर्जी, बीजेपी नेता, प. बंगाल
  • वो तो समीर आलम जी को ज्यादा बेहतर पता होगा क्योंकि वो भी टीएमसी के साथ होते थेः बप्पा चटर्जी, बीजेपी नेता, प. बंगाल
  • बंगाल की जेल में सबसे ज्यादा मुसलमान कैदी : बप्पा चटर्जी, बीजेपी नेता, प. बंगाल
  • जी हां मिनी पाकिस्तान बनने में बचा क्या है ये एक सेंसिटिव राज्य हैः तनया गडकरी, जयपुर, दर्शक
  • जब ममता जी 10 साल पहले जीतकर आई थीं तो हमें भी ऐसा लगा था कि अब यहां पर शांति होगीः तनया गडकरी, जयपुर, दर्शक
  • लेकिन हम लोगों ने देखा कि वहां पर रहने वाले झुग्गी झोपड़ियों में रहने वालों से पूछा तो वो भी ये बता रहे थे कि वहां डर का माहौल हैः तनया गडकरी, जयपुर, दर्शक
  • ये किसी से छुपा हुआ नहीं है यहां पर बैठे सभी लोगों को पता है कि वहां क्या हो रहा हैः मनोज तिवारी, सांसद, BJP
  • 135 लोगों की हत्या तो वहां पर विचारधारा को लेकर कर दी गईः मनोज तिवारी, सांसद, BJP
  • ये जो शोभा मां की पीट-पीटकर हत्या की गई और एक बहन जिसका रेप हुआ सिर्फ इसलिए कि उसका भाई बीजेपी में थाः मनोज तिवारी, सांसद, BJP
  • पश्चिम बंगाल में टीएमसी के गुंडों ने डर का माहौल बनायाः मनोज तिवारी, सांसद, BJP
  • क्या पश्चिम बंगाल में ये कोई पहली बार हुआ है, अगर ये पहला मौका होता तो मैं कुछ मानता भीः अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • पश्चिम बंगाल में जिस 84 साल की महिला की हत्या हुई है, उसकी शक्ल से पता चलता था कि क्या हुआ होगाः अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • आपके चैनल पर ही दिखाया गया था कि किस तरह से नड़िया में हिन्दूओं को मंदिर में घंटियां बजाने की इजाजत नहीं थीः अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • कभी जिन्ना और पंडित नेहरू भी एक ही पार्टी में हुआ करते थेः अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • वो शपथ ग्रहण समारोह याद है ना जहां पर सोनिया के साथ हाथ में हाथ डालकर ममता जी खड़ी थींः अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • बंगाल में कई सालों से हिंसा हो रही : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक
  • जी बिलकुल पश्चिम बंगाल में यही मानसिकता हो गई है कि वो मिनी पाकिस्तान बना देंगेः अर्जुन गंडास, दिल्ली, दर्शक
  • जो लोग इसके खिलाफ आवाज उठा रहे हैं पश्चिम बंगाल सरकार उनकी आवाजों को दबा दे रही हैः अर्जुन गंडास, दिल्ली, दर्शक
  • मेरे अंदर भी ये डर है कि कहीं बंगाल मिनी पाकिस्तान ना बन जाएः शुभाजीत बाल, कोलकाता, दर्शक
  • पश्चिम बंगाल में पाकिस्तान मार्केट भी है, उस मार्केट में हिन्दुओं के जाने की इजाजत नहीं हैः शुभाजीत बाल, कोलकाता, दर्शक
  • आपको इस बात का ठेका नहीं मिला है कि आप किसी को रोके : सुनीत चोपड़ा, नेता, लेफ्ट
  • हां बिलकुल, बंगाल को मिनी पाकिस्तान बना दिया गया है और ये शर्मनाक है जिस पर बहस हो रही हैः अमर मुखर्जी, वाराणसी, दर्शक
  • आप संविधान के ऊपर अपने आप को मानते होः सुनीत चोपड़ा, नेता, लेफ्ट

Source : News Nation Bureau

BJP desh-ki-bahas deepak-chaurasia tmc west-bengal-elections cm-mamata-banerjee
Advertisment
Advertisment