New Update
Advertisment
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) पर हुए हमले को लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ता जा रहा है. भाजपा ने इसे लोगों की सहानुभूति बटोरने का एक राजनीतिक स्टंट करार दिया है. पार्टी ने सवाल किया कि इतनी सुरक्षा के बाद भी ऐसा कैसे हो सकता है. वहीं, टीएमसी ने कहा कि हम शुक्रवार दोपहर तीन से पांच बजे तक काले झंडे लहराएंगे और अपने मुंह पर काला बैंड बांधकर कर विरोध प्रदर्शित करेंगे. सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने इस घटना की रिपोर्ट चुनाव आयोग को सौंप दी है. घायल ममता पर बंगाल में घमासान क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- आपका रिपोर्टर कई लोगों से बात कर रहा है जिसमें कोई भी नहीं कह रहा है कि हमला हुआ था लेकिन और चैनलों में धक्का देते हुए लड़का दिखाई दे रहा हैः बादल देवनाथ, नेता, TMC
- ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे धक्का दिया गयाः बादल देवनाथ, नेता, TMC
- ममता बनर्जी कहा कि मुझे इस धक्के की वजह से मेरे पैर में चोट आई हैः बादल देवनाथ, नेता, TMC
- एक तरफ से सब बोल रहे हैं कि नौटंकी है, लेकिन भीड़ तो थी तभी हमला हुआः बादल देवनाथ, नेता, TMC
- वहां पर एक भी पुलिस नहीं थी, क्या सीएम के पास पुलिस नहीं होना चाहिएः बादल देवनाथ, नेता, TMC
- ममता जी हमारे देश की महिला मुख्यमंत्री हैं उनके पैर में चोट आई हैं: विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
- वो जल्दी से जल्दी ठीक होकर आएं और चुनाव प्रचार की कमान थामें और हमसे हारेंः विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
- टीएमसी और बीजेपी दोनों एक ही खेल पर लगी है दोनों ही 80 फीसदी हिन्दू वोट बैंक पर लड़ रही हैंः विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
- बीजेपी कहती है कि हमारे 100 से ज्यादा कार्यकर्ता मारे गए ,हमारे अध्यक्ष जेपी नड्डा पर भी हमला हुआः विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
- वहीं ममता जी का दावा है कि सबसे बड़ी हिन्दू वो हैं वो ब्राह्मण हैं वो चंडी की उपासक हैंः विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
- चोट लगी है उनकी चोट की गहराई कितनी है इसपर एक स्वतंत्र जांच चुनाव आयोग को बैठानी चाहिएः प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- दूसरी बात ये है कि सीएम की मौजूदगी में इतने कैमरे वहां पर थे कोई तो वीडियो क्लिप आनी चाहिए थीः प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- मुझे ऐसा लगता है कि मामले की जांच के लिए एम्स के कुछ डॉक्टरों की कमेटी बनाई जानी चाहिएः प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- यह तय करना चाहिए कि उनकी चोट पर प्लास्टर की जरूरत है या नहींः प्रो. संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- एक मुख्यमंत्री जिनके पास जेड कैटेगिरी की सुरक्षा है तीन लेयर की पुलिस है उनके साथ कैसे ये घटना हो गईः संजय सिंह, महासचिव, BJP
- एक बात और है जब बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की हत्या हो जाती है तो टीएमसी के नेता कभी संवेदना प्रकट करने नहीं पहुंचते हैंः संजय सिंह, महासचिव, BJP
- अभी ये देखा जाना बाकी है कि ये कोई नाटक है या सचमुच चोट लगी है या नहीं ये बात भी जांच के बाद पता चलेगीः संजय सिंह, महासचिव, BJP
- मुझे इस बात से तकलीफ होती है कि ममता राम के नाम से नाराज होती थीं: शिवानंद राय, वाराणसी, दर्शक
- ममता जी चुनाव से डर चुकी हैं उनको ये पता है कि वो चुनाव हारने वाली हैं इसलिए ये बहानेबाजी कर रही हैंः शिवानंद राय, वाराणसी, दर्शक
- हमारी पूरी संवेदना ममता जी के साथ है और वो जल्दी से जल्दी ठीक हो जाएंः साइना जावेद, कांग्रेस नेता, प. बंगाल
- कल तो ममता जी ही कह रही थीं कि कोई हमला नहीं हुआ है आज वो कह रही हैं कि हमला हुआ हैः साइना जावेद, कांग्रेस नेता, प. बंगाल
- कभी आप मुसलमान के वोट बैंक के लिए दुपट्टा लेकर दुआ मांगती हैं तो कभी आप चंडी का पाठ करती हैंः साइना जावेद, कांग्रेस नेता
- आप सीएम हैं और आपको पता है कि आपकी सुरक्षा कितनी कड़ी होती हैः साइना जावेद, कांग्रेस नेता
- कल ममता जी ने इसे साजिश कहा और आज इसे एक्सीडेंट कहाः साइना जावेद, कांग्रेस नेता
- आपके राज में जब आप खुद सीएम रहते हुए सुरक्षित नहीं हैं तो आम जनता का क्या होगाः साइना जावेद, कांग्रेस नेता
- मैं ये कहना चाहूंगा कि ममता बनर्जी का सम्माननीय नेता रही हैं उनकी चोट मुझे तो नाटक लग रही हैः कुमार गौरव, पुणे, दर्शक
- जिस तरह से ममता ने पब्लिसिटी स्टंट खेला है उस पर तो छठवीं क्लास की बच्ची ने भी सवाल उठा दिया हैः कुमार गौरव, पुणे, दर्शक
Source : News Nation Bureau
Advertisment