Advertisment

कथित 'जासूसी कांड' पर इतना हंगामा क्यों मचा है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

पेगासस स्नूपगेट की वजह से संसद में हंगामे के बीच केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले दिनों कहा था कि जासूसी की खबर भारत के लोकतंत्र और उसकी संस्थाओं को बदनाम करने की कोशिश थी.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb1

देश की बहस( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

पेगासस स्नूपगेट की वजह से संसद में हंगामे के बीच केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पिछले दिनों कहा था कि जासूसी की खबर भारत के लोकतंत्र और उसकी संस्थाओं को बदनाम करने की कोशिश थी. राज्यसभा को संबोधित करते हुए, मंत्री ने यह भी संकेत दिया कि रिपोर्ट संसद के मानसून सत्र को बाधित करने के लिए थी. उन्होंने कहा, संसद के मानसून सत्र से ठीक एक दिन पहले पेगासस के प्रकाशित होने की सनसनीखेज कहानी संयोग नहीं हो सकती. कथित फोन टैपिंग के टारगेट पर कौन? राजनीति में तूफान... केन्द्र का जवाब, किसने कहा 'पेगासस' को सियासी हथियार? संसद से सड़क तक कैसे छिड़ा संग्राम? जासूस के आरोपों के पीछे राजनीति किसकी? कथित 'जासूसी कांड' पर इतना हंगामा क्यों मचा है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • जासूसी कांड की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए : मनोज गैरोला, Editor-in-Chief, News Nation Network  
  • जांच के लिए जरूरी है कि सभी कंपनियां सहयोग करे : मनोज गैरोला, Editor-in-Chief, News Nation Network  
  • सर्विलांस की तो कई तरीके हैं : मनोज गैरोला, Editor-in-Chief, News Nation Network  
  • यूएस की सरकार सर्विलांस करती है ये तो सबको पता है : मनोज गैरोला, Editor-in-Chief, News Nation Network  
  • अमेरिका और यूके की सरकार खुद ही डेटा प्रोवाइड कराती है : मनोज गैरोला, Editor-in-Chief, News Nation Network  
  • आज भी अवैध तरीके से फोन की ट्रैपिंग हो रही है : मनोज गैरोला, Editor-in-Chief, News Nation Network  
  • हमें अपने सिस्टम को मजबूत करना होगा : मनोज गैरोला, Editor-in-Chief, News Nation Network  
  • विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है : डॉ. जफर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • जिस तरह से देश आगे बढ़ रहा है उसे आप रोकने का काम कर रहे हैं : डॉ. जफर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सदन में पेंडिंग बिलों पर बहस होनी चाहिए : डॉ. जफर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • पेगासस मामले में सरकार सफाई दे चुकी है : डॉ. जफर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • विपक्ष सदन में बोलने नहीं देते हैं : डॉ. जफर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सरकार चाहती है कि सभी मुद्दों पर बहस हो : डॉ. जफर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • किसी की जासूसी नहीं हुई : डॉ. जफर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • पेगासस पर कांग्रेस झूठ बोल रही है : डॉ. जफर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सरकार का एक प्रोटोकॉल होता है : डॉ. जफर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • पहले सदन में पेगासस पर बहस तो कर लीजिए : डॉ. जफर इस्लाम, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • पेगासस में सिर्फ राहुल गांधी की ही जासूसी नहीं हो रही, बल्कि इसमें अन्य लोग भी शामिल हैं : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • सरकार ने पेगासस खरीदा या नहीं, उसका इस्तेमाल किया है कि नहीं, इसका जवाब सरकार दे : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • पेगासस बड़ा गंभीर मामला है, ये देशद्रोह का मामला है : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • पेगासस मामले में सरकार को सफाई देनी चाहिए : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • अगर लोकतंत्र में सरकार पर गंभीर आरोप लगेगा तो ये देशद्रोह मामला है : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जिसको झूठ से डर नहीं लगता है तो करा लीजिए निष्पक्ष जांच : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • सबका एक ही सवाल है- क्या पेगासस यूज हुआ है या नहीं : सुप्रिया श्रीनेत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • विपक्ष के पास क्या सबूत है कि उनकी जासूसी कराई गई है : प्रियांशी कौशिक, दिल्ली, दर्शक
  • अगर पेगासस का मामला झूठ है तो सरकार कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है : प्रियांशी कौशिक, दिल्ली, दर्शक
  • भारत के कई लोगों के फोन को स्पाइवेयर किया गया है : शिवी चित्रांशी, नोएडा, दर्शक
  • मोदी सरकार को जासूसी के खिलाफ कड़े कानून बनाने चाहिए : शिवी चित्रांशी, नोएडा, दर्शक

Source : News Nation Bureau

deepak-chaurasia pegasus project Desh ki Bashas
Advertisment
Advertisment
Advertisment