New Update
Advertisment
कश्मीर के शोपियां में स्थित धार्मिक स्कूल आतंकी पैदा कर रहा है. इसी आतंक की नर्सरी' से सज्जाद भट्ट भी निकला था, जोकि फरवरी 2019 में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले में आरोपी था. असम में सरकार द्वारा मदरसों पर लिए गए फैसले के बाद कांग्रेस नेता उदित राज ने धार्मिक आयोजनों में सरकारी खर्चे पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुंभ मेले में सरकार द्वारा 4200 करोड़ रुपये खर्च किया जाना गलत है. उदित राज क्या हिंदुओं से चिढ़ते हैं? मज़हब के नाम पर मदरसे में 'कट्टरता' की दुकान, देवबंद की किताब बोलेगी..जिहादी राज़ खोलेगी, मदरसों में फंसने के बाद विक्टिम कार्ड क्यों खेला जा रहा है? दीपक चौरसिया के साथ देखिये देश की बहस... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- असम के मुख्यमंत्री ने कल कहा कि धार्मिकता पर सरकारी पैसे खर्च नहीं होने चाहिए : उदित राज, कांग्रेस नेता
- मैंने कुंभ के खिलाफ नहीं बोला उनके बयान के मुताबिक ये ट्वीट मैंने निजी कैपिसिटी के दम पर कियाः उदित राज, कांग्रेस नेता
- जब इस ट्वीट को लेकर देश में विवाद बढ़ने लगा तो मैंने इस ट्वीट को हटा लियाः उदित राज, कांग्रेस नेता
- लेकिन जब लोग इस ट्वीट पर डिबेट की बात करने लगे तो मैंने इस ट्वीट को दोबारा ऑन एयर कर दियाः उदित राज, कांग्रेस नेता
- मुझे सांसद बनने का हक संस्कृति ने नहीं संविधान ने दिया हैः उदित राज, कांग्रेस नेता
- जब हम लोग देश की संस्कृति के मुताबिक चल रहे थे तब हम मल-मूत्र उठा रहे थेः उदित राज, कांग्रेस नेता
- कांग्रेस के नेता मेरे ट्वीट पर जवाब क्यों देंगे ये ट्वीट तो मैंने खुद अपने निजी विचारों के तहत किया हैः उदित राज, कांग्रेस नेता
- राहुल गांधी या प्रियंका गांधी मंदिरों में जाएं या नहीं जाएं वो उनका व्यक्तिगत हक हैः उदित राज, कांग्रेस नेता
- जो असम के सीएम का बयान था उसी को मैंने भी ट्वीट किया हैः उदित राज, कांग्रेस नेता
- चमड़े की सिलाई किसने की हल किसने जोते और इन सब के मजे किसने लिएः उदित राज, कांग्रेस नेता
- हमारी कमाई और हमारी मेहनत से देश का निर्माण हुआ और हमें एक किनारे कर दिया गयाः उदित राज, कांग्रेस नेता
- उदित राज के पास आपकी किसी भी बात का जवाब नहीं थाः केके शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
- ये हर सवाल का गोलमोल जवाब देते रहे, जबकि सही बात का जवाब देने से भागते रहेः केके शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी
- कांग्रेस के नेता कई बार ऐसे बयान देते हैं जिसके बाद पार्टी विवाद बढ़ने के बाद इन बयानों से किनारा कर नेता का निजी बयान करार दे देती हैः केके शर्मा, बीजेपी प्रवक्ता
- अभी आपने एक दलित बेटे का मीडिया ट्रायल किया इससे आपके बिहार चुनाव का एजेंडा फीका पड़ जाएगाः चंपक कलिता, महासचिव, AIUDF
- अभी बिहार, बंगाल और असम में चुनाव है तो सारे मुद्दे छोड़कर हिन्दू-मुस्लिम पर आ गएः चंपक कलिता, महासचिव, AIUDF
- हेमंत विश्व शर्मा ने एक बयान जो दिया है उसी को उदित राज ने दोहराया है इसमें गलत क्या हैः चंपक कलिता, महासचिव, AIUDF
- 2015 में हमारे माननी प्रधानमंत्री ने एक बैठक बुलाई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि हम मुसलमानों को शिक्षित करना चाहते हैंः निगहत अब्बास, सामाजिक कार्यकर्ता
- पीएम मोदी ने कहा था कि वो चाहते हैं कि हमारे मुसलमान भाइयों के एक हाथ में कुरान और दूसरे हाथ में कंप्यूटर होः निगहत अब्बास, सामाजिक कार्यकर्ता
- माइनोरिटी एजुकेशन के लिए पीएम मोदी ने 22 हजार करोड़ का बजट भी दिया थाः निगहत अब्बास, सामाजिक कार्यकर्ता
- सारे मदरसे ऐसे नहीं होते हैं, लेकिन अभी भी हिन्दुस्तान में ऐसे कई मदरसे हैं जहां उन्हें आतंक की ट्रेनिंग दी जाती हैः निगहत अब्बास, सामाजिक कार्यकर्ता
- मदरसे की पैदाइश मिसाइल मैन कलाम हैं, मुशी प्रेमचंद जी हैं : सुमैया राणा, मुनव्वर राणा की बेटी
- आप मदरसों की गलत परिभाषा बता रहे हैंः सुमैया राणा, मुनव्वर राणा की बेटी
- इस देश का दुर्भाग्य बन जाने के बाद भी ये देश आज भी उन्हीं मुद्दों को टटोल रहा हैः संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- हिन्दू समाज का दुर्भाग्य तो देखिए कि आज कुंभी की तुलना मदरसों से हो रही हैः संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- भारत इस्लाम के बगैर रह सकता है, लेकिन भारत हिन्दुत्व के बिना नहीं रह सकता हैः संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- मदरसों में कुरान पढ़ाई जाती है दीन पढ़ाई जाती है एक कुरान की आयत है ऐ ईमान वालों जो कुरान को समर्पण नहीं करता है उससे किसी भी सूरत में कुरान को समर्पित करवाओ चाहे इसके लिए उसका कत्ल ही क्यों न करना पड़ेः संगीत रागी
- अगर मदरसों में ऐसे कंटेंट पढ़ाए जाते हैं तो ऐसी आपकी आस्था तो हो सकती है लेकिन मेरी नहींः संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- सभी मदरसों से आतंकी निकले हैं ये तो नहीं हो सकता लेकिन सभी आतंकी मदरसों से निकले हैं ये बिलकुल सही हैः संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक
- हम अपने देश और अपने संविधान पर फोकस नहीं कर पा रहे हैंः पंकज अग्रवाल, दिल्ली, दर्शक
- मैं एक आम नागरिक हूं, अपना कोई भी काम करता हूं और अपने खर्च की प्रियोरिटी तय करता हूंः पंकज अग्रवाल, दिल्ली, दर्शक
- संगीत रागी ने कुरान ए पाक को गलत कोट किया हैः निगहत अब्बास, सामाजिक कार्यकर्ता
- मैं एक जिम्मेदार मुसलमान हूं और मेरी कौम मुझे मानती है मैं ये नहीं देख सकती कि कोई कुरान ए पाक को गलत कोट करेः निगहत अब्बास, सामाजिक कार्यकर्ता
- देश का संविधान में ये लिखा है कि माइनोरिटी अगर अपनी मातृ भाषा में शिक्षा चाहता है तो उसे उसी में लेने का अधिकार हैः मौलाना साजिद रशीदी, AIIA, अध्यक्ष
- मदरसों से कुंभ की तुलना की जाए ये बिलकुल गलत हैः पराग शर्मा, मेरठ, दर्शक
- मदरसों में क्या हो रहा है ये सब देख रहे हैं यहां आतंकी बनाए जा रहे हैं इसकी तुलना कुंभ से बिलकुल गलत हैः पराग शर्मा, दर्शक
- असम के मुख्यमंत्री ने मदरसों को बंद करने का बहुत बढ़िया निर्णय लिया हैः पराग शर्मा, दर्शक
- असम के मुख्यमंत्री ने जो ऐलान किया है कि नवंबर में 641 मदरसे बंद कर दिए जाएंगे और एक सौ कुछ संस्कृत स्कूल भी बंद किए जाएंगेः अपराजिता सारंगी, प्रवक्ता, बीजेपी
- मुझे लगता है कि अगर ये धर्मनिरपेक्ष देश है तो सरकारी खर्चे पर धार्मिक शिक्षा क्यों दी जाएः अपराजिता सारंगी, बीजेपी प्रवक्ता
- बच्चों को लेकर हम कैसे पहले से कोई निर्णय नहीं तय कर सकते हैं कोई बच्चा मौलवी बनना चाहता है तो कोई इंजीनियरः अपराजिता सारंगी, बीजेपी प्रवक्ता
- मुझे लगता है मदरसे से कुंभ की तुलना कांग्रेस के मानसिक दि दिवालिएपन का सबूत हैः प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री
- जिन महानुभाव ने ये सवाल उठाया है मैं उनसे पूछना चाहूंगा कि कुंभ कब से शुरू हुआ उन्हें जानकारी है : प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री
- मुझे लगता है यूनेस्को ने जब इसे वर्ल्ड कल्चर में जगह दी है तो उसे एक सांस्कृतिक धरोहर के रूप में मानेंगेः प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री
- मुझे लगता है कि हम दोनों बातों पर घालमेल न करें हमें राज्य सरकारों के नजरिए को भी देखते हुए चलना चाहिएः प्रहलाद पटेल, केंद्रीय मंत्री
- असम सरकार का बहुत अच्छा निर्णय है ऐसा निर्णय पूरे देश के राज्यों को लेना चाहिएः सौरव शर्मा, दर्शक
- सरकारी खर्च पर मदरसों की पढ़ाई बिलकुल गलत है अगर देश का पैसा आतंकवाद की पौध के लिए नहीं खर्च किया जाना चाहिएः सौरव शर्मा, दर्शक
Source : News Nation Bureau
Advertisment