जानें मोदी-चिनफिंग के बीच वार्ता के लिए महाबलीपुरम को ही क्‍यों चुना गया

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग 11 अक्टूबर को भारत आएंगे जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता होगी.

author-image
Drigraj Madheshia
New Update
जानें मोदी-चिनफिंग के बीच वार्ता के लिए महाबलीपुरम को ही क्‍यों चुना गया

महाबलीपुरम( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग 11 अक्टूबर को भारत आएंगे जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता होगी. विदेश मंत्रालय ने कहा , ‘प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर ‘पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना’ के प्रमुख शी चिनफिंग दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता 11 -12 अक्टूबर 2019 को तमिलनाडु के पास महाबलीपुरम में होगी. यह वुहान के बाद दोनों देशों की दूसरी अनौपचारिक शिखर वार्ता है.

चीन के साथ महाबलीपुरम का ऐतिहासिक रिश्ता

  1. करीब 1500 साल पुराने हैं महाबलीपुरम और चीन के संबंध
  2. महाबलीपुरम को सातवीं सदी में बसाया गया था
  3. महाबलीपुरम बंगाल की खाड़ी के किनारे एक बड़ा व्यापारिक केंद्र था
  4. पल्लव वंश के राजा नरसिंह देव बर्मन ने बसाया था
  5. इतिहास में पल्लव शासन के दौरान चीन के साथ संबंधों की चर्चा
  6. सातवीं सदी में चीन ने पल्लव राजाओं से किया था समझौता
  7. तिब्बत सीमा को सुरक्षित रखने के लिए चीन ने किया था समझौता
  8. पल्लव वंश के तीसरे राजकुमार थे बोधिधर्म
  9. राजकुमार बोधिधर्म बौद्ध भिक्षु बन गए थे
  10. चीन में बोधिधर्म को सम्मानित दर्जा प्राप्त है
  11. बोधिधर्म ने महाबलीपुरम होते हुए चीन की यात्रा की थी
  12. पल्लव वंश के साथ शुरू हुआ चीन के साथ रिश्ता चोल वंश तक चला
  13. महाबलीपुरम का जिक्र ह्वेन सांग के यात्रा वृत्तांत में मिलता है
  14. ह्वेन सांग 650 ईस्वी में भारत आए थे और कांची में रुके थे
  15. राजा महेंद्र पल्लव ने ह्वेनसांग की अगवानी की थी
  16. चीन के यात्री फाह्यान ने भी महाबलीपुरम की चर्चा की
  17. महाबलीपुरम को मामल्लपुरम भी कहा जाता है
  18. पल्लवों के शासनकाल में चट्टानों को काटकर मंदिर बनाए गए
  19. महाबलीपुरम में वास्तुकला के शानदार नमूने नज़र आते हैं
  20. महाबलीपुरम में 4 वर्ग किमी क्षेत्र में 332 स्मारक
  21. महाबलीपुरम के 13 स्मारक पहाड़ों की चट्टान पर हैं
  22. पत्थरों से बनी एकाश्म कला के लिए प्रसिद्ध है महाबलीपुरम
  23. एकाश्म यानी एक चट्टान को काट कर बनाई गई वास्तुकला
  24. महाबलीपुरम से चीन को निर्यात किया जाता था
  25. महाबलीपुरम के ज़रिए चीन से आयात भी किया जाता था
  26. भारत-चीन के बीच 1000 साल तक कड़ी बना रहा महाबलीपुरम

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

PM Narendra Modi Mahabalipuram Xijinping
Advertisment
Advertisment
Advertisment