मोदी सरकार के मंत्री और भाजपा सांसद जानिए क्यों पैसे देकर लेंगे वैक्सीन?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सोमवार को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लेने के बाद अब 60 साल से ऊपर के अन्य सभी मंत्री और सांसद-विधायक भी टीके लेने की तैयारी में है.

author-image
Deepak Pandey
New Update
corona vaccine  1

मोदी सरकार के मंत्री और BJP MPs जानिए क्यों पैसे देकर लेंगे वैक्सीन?( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सोमवार को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लेने के बाद अब 60 साल से ऊपर के अन्य सभी मंत्री और सांसद-विधायक भी टीके लेने की तैयारी में है. मोदी सरकार के मंत्रियों ने कीमत देकर वैक्सीन लेने का निर्णय लिया है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इसका ऐलान किया है. उधर, भाजपा ने भी सभी सांसदों-विधायकों को मुफ्त में वैक्सीन लेने की जगह 250 रुपये भुगतान कर टीका लगवाने की अपील की है. दरअसल, सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में टीका लग रहा है, जबकि प्राइवेट अस्पतालों में 250 रुपये में टीकाकरण हो रहा है.

मोदी सरकार के मंत्रियों का मानना है कि जनप्रतिनिधियों को सरकारी अस्पतालों में मुफ्त टीका लेने की जगह 250 रुपये देकर लगवाना चाहिए. इससे समाज के सक्षम लोग भी पैसे देकर टीका लगवाने के लिए प्रेरित होंगे, जिससे सरकार पर मुफ्त टीके का भार कम होगा. वहीं सरकारी अस्पतालों में जरूरतमंदों को टीका लगने में आसानी होगी. भारतीय जनता पार्टी ने टीकाकरण के लिए योग्य अपने सभी सांसदों और विधायकों को संबंधित चुनावी क्षेत्र में टीके लगवाने की अपील की है, ताकि स्थानीय जनता में टीके के विश्वसनीय होने का संदेश जाए और टीकाकरण अभियान में तेजी आए.

भाजपा के एक राष्ट्रीय पदाधिकारी ने आईएएनएस से कहा कि मोदी सरकार ने एलपीजी सब्सिडी का भार कम करने के लिए पहले कार्यकाल में 'गिव इट अप' कैंपेन चलाया था. लाखों सक्षम लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी की एक अपील पर एलपीजी सब्सिडी छोड़ दी थी. ठीक उसी तर्ज पर सरकार के मंत्री और पार्टी के सांसद-विधायक मुफ्त की जगह पैसे देकर टीका लगवाकर समाज के सक्षम लोगों को भी प्रेरित करेंगे, ताकि मुफ्त टीके का भार सरकार पर कम पड़े और जरूरतमंदों के लिए इसका बेहतर इस्तेमाल हो.

PM मोदी के बाद अमित शाह ने लगवाई कोरोना की वैक्सीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)  ने भी कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवा ली है. अमित शाह को वैक्सीन मेंदाता अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा लगाई गई है. बता दें कि आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन लगवाई है. इससे पहले पीएम मोदी ने आज एम्स (AIIMS) पहुंचकर कोवैक्सीन का पहला डोज लगवाया. पीएम मोदी को दूसरा डोज 28 दिन बाद लगेगा. गृह मंत्री अमित शाह की उम्र 56 साल साल है. वहीं पीएम मोदी की उम्र 70 साल है. 

देशभर में कोरोना वायरस टीकाकरण का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और किसी भी बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. अमित शाह दूसरी कैटेगरी में आते हैं. 

Source : News Nation Bureau

Modi Government corona-vaccine covid-19-vaccine bjp mps
Advertisment
Advertisment
Advertisment