देश के अधिकतर इलाके मौसम की मार झेल रहे हैं. उत्तर भारत में गर्मी से लोग सूरज की तपिश से हाहाकार मचा हुआ है. लोग त्राहिमाम कर रहे हैं. उत्तर भारत के अधिकतर राज्य हीटवेव के साये में हैं. दिन हो या फिर रात गर्मी से राहत मिल ही नहीं रही है. भारत के कई शहरों में पारा 45 डिग्री के आसपास बना हुआ है. कहा जा रहा है कि इस बार तापमान सामान्य से करीब 6 से 8 डिग्री अधिक है. इतनी गर्मी के कारण हर व्यक्ति के जुबान पर एक ही सवाल है कि आखिर इस साल इतनी गर्मी पड़ क्यों रही है. आइये जानते हैं इसका कारण…
प्रचंड गर्मी का यह है मुख्य कारण
गर्मी बढ़ने का मुख्य कारण है- क्लाइमेट चेंज. ग्लोबल वार्मिंग के कारण सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के शहर प्रचंड गर्मी की चपेट में हैं. दुनिया भर में इन दिनों तापमान बढ़ा हुआ है. यहां तक की लंदन में भी इस साल हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. ग्लोबल वार्मिंग के अलावा, अल नीनो के कारण भी प्रचंड गर्मी के हालात बने हुए हैं. अल नीनो से हवाएं उल्टी बहती हैं. महासागर के पानी का तापमान भी बढ़ जाता है. अल नीनो पूरे विश्व के मौसम को प्रभावित करता है. इससे तापमान में भी बढ़ोत्तरी हो रही है.
उत्तर भारत के तमाम जिलों में गर्मी का अलर्ट
देश की राजधानी नई दिल्ली में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, राजधानी के पड़ोसी जिले उत्तरप्रदेश में भी गर्मी का प्रकोप है. उत्तर प्रदेश का प्रयागराज राज्य का सबसे गर्म जिला है. यहां तापमान 47 डिग्री तक पहुंच गया है. प्रयागराज के बाद सबसे गर्म शहरों की बात करें तो कानपुर, लखनऊ, बांदा जैसे शहरों का नाम है. प्रदेश के नौ जिलों में गर्मी का रेड अलर्ट है तो वहीं चार जिलों में येलो अलर्ट. दिल्ली-उत्तरप्रदेश के अलावा, उत्तर भारत के तमाम प्रदेशों का भी यही हाल है.
बिहार में 11 लोगों की मौत
प्रचंड गर्मी से बिहार के दक्षिणी जिले कैमूर में पिछले 12 घंटे में 11 लोगों की गर्मी और लू से मौत हो गई. इनमें से सात लोग तो सिर्फ सदर अस्पताल में भर्ती थे. उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है. देखा जाए तो जिले में हर घंटे एक आदमी ने दम तोड़ दिया है. सातों लोग लू के कारण बीमार थे. अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. इसके अलावा, सोमवार को भी भीषण गर्मी से बिहार में 14 लोगों की मौत हो गई थी.
सऊदी अरब में 14 हाजियों की मौत
इसके अलावा बता दें, सऊदी अरब में हज के लिए गए 14 लोगों की भी गर्मी से मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, ये सभी लोग जॉर्डन के निवासी थे. जॉर्डन के विदेश मंत्रालय की मानें तो 17 लोग अभी भी लापता हैं. सऊदी के मौसम अधिकारियों का कहना है कि रविवार को मक्का शहर का तापमान 47 डिग्री और मीना शहर का तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया है. सऊदी के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अल-अब्दुलाली ने बताया कि अकेले रविवार को सनस्ट्रोक के 2,760 मामले सामने आए. प्रभावित लोगों की संख्या और बढ़ सकती है. उन्होंने हाजियों से कहा है कि वे धूप में जानें से बचें और पानी पीते रहें.
Source : News Nation Bureau