Advertisment

कोरोना कहर की आड़ में सेंट्रल विस्टा का विरोध क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

राहुल गांधी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि सेंट्रल विस्टा आपराधिक फिजूलखर्ची है. प्रधानमंत्री अपने लिए नए महल के अहंकार को संतुष्ट करने के बजाय इस समय लोगों की जिंदगी पर ध्यान दें.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Desh Ki Bahas with Deepak Chaurasia

कोरोना कहर की आड़ में सेंट्रल विस्टा का विरोध क्यों?( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

भारत में कोरोना की दूसरी लहर से हालात खराब हो रहे है. दूसरी लहर पहली से ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है. तो इस बीच भारत में सियासत भी खूब हो रही है. दरअसल, कोरोना वायरस की पहली लहर और लॉकडाउन के बाद, जहां देश के हालत बेहतर होने लगे थे वैसे ही कोरोना की दूसरी लहर की मार पड़ गई है, जिसकी वजह से कई राज्यों में लॉकडाउन में लगाया गया है और कारोबार प्रभावित हुआ है. तो दिल्ली में रायसीना हिल्स के पास चल रहे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर कोरोना की आड़ में सियासत हो रही है और विरोध हो रहा है. दरअसल, राहुल गांधी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि सेंट्रल विस्टा आपराधिक फिजूलखर्ची है. प्रधानमंत्री अपने लिए नए महल के अहंकार को संतुष्ट करने के बजाय इस समय लोगों की जिंदगी पर ध्यान दें. बता दें कि राहुल गांधी से पहले पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर सवाल उठाए थे. सीताराम येचुरी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट निर्माण कार्य को तुरंत रोकने की मांग भी की थी. तो वहीं, कोरोना की आड़ में हो रहे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के विरोध पर आज देश की बहस में मुद्दा है. कोरोना कहर की आड़ में सेंट्रल विस्टा का विरोध क्यों? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas.... यहां पढ़ें मुख्य.

लोगों का कहना जो कांग्रेस पार्टी है, पैसा वहां खर्च कर सकते है, पैंडेमिक है : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी 

35 हजार करोड़ रुपए वैक्सीन के लिए दिया गया : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी 

कोरोना से सरकार लड़ रही है, कोई विभाग बंद नहीं हुआ है सब काम कर रहे है : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी 

घोषणाएं और भी हुई है क्या पूरा हुआ : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

पीएम केयर्स फंड में कितना पैसा आया और कितना खर्च हुआ ये बताया क्या : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

एक राजा जो है अपने महल के लिए फ्रिकमंद हैं : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

एक-एक महीने के लिए देश हमारे प्लाइट को रद्द कर रहे है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चल रही है, सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिबंध नहीं लगाया है  : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी 

इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सानिया गांधी गरीबी हटा रहे थे, हटाया क्या : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी 

हम लोग आपने लिए कुछ नहीं कर रहे हैं, ये कांग्रेस का भी है समाजवादी पार्टी का भी है देश का है : : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी 

नेहरू जी और इंदिरा जी के जमाने में गरीबी हटी : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

सुब्रमण्यम स्वामी का ट्वीट देखिए, उन्होंने कहा हैं बीजेपी को चाहिए अपने ऑफिस को कोरोना के लिए खोल देना चाहिए : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

कोई भी राजनीतिक दल अपना दफ्तर बना सकते है, नेशनल हेराल्ड के दफ्तर हर जिले में है : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी 

संसद भवन की आवश्यकता भविष्य में पड़ेगी : मनीष शर्मा, दर्शक, जबलपुर

2 साल में 13 करोड़ का है, 2 हजार करोड़ का अभी नहीं है : आर पी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी

सरकार ने हर गरीब आदमी के लिए फ्री वैक्सीन के लिए प्रवधान किया : आर पी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी

पूरी दुनिया में कोरोना फैला है : आर पी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी

कांग्रेस हर काम पर प्रश्न उठाती है, पाकिस्तान पर सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न खड़ा किया : आर पी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी

आज पूरे देश के अंदर खौफ का माहौल, ऑक्सीजन नहीं है : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

इस सरकार की प्रथमिकता है चुनाव, आईपीएल टूर्नामेंट : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

राहुल गांधी, सोनिया गांधी ने कोई सुझाव नहीं दिया, राहुल गांधी केवल सुबह एक ट्वीट कर देते है : आर पी सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी

लोकतंत्र में विपक्ष का दायित्व होता है सरकार अगर गलती करे तो उसे चेताया जाता है : चरण सिंह सापरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस

सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का बजट 2 हजार करोड़ 6 साल के लिए है : शांतनु गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक

यूपी में गायों के ऑक्सीमीटर भेजा रहा है, वह फेक न्यूज है : शांतनु गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक

कुछ काम सरकार को रोकना चाहिए : विवेक श्रीवास्तव, नेता लेफ्ट 

क्या जरूर पड़ी थी सरकार को 3 ऑक्सीजन एक्सपोर्ट करने की : विवेक श्रीवास्तव, नेता लेफ्ट 

चुनाव को कोरोना संकट के बीच रोकना चाहिए था : नवनीत कुमार, दर्शक, मुरादाबाद

चुनाव को तुरंत रोक देना चाहिए था : ललित शर्मा, दर्शक, गाजियाबाद

आपदा का वक्त है, हमें देश की जनता की जान बचना है : ललित शर्मा, दर्शक, गाजियाबाद

पीएम ने एक साल में कोरोना से लड़ने के लिए कोई प्लानिंग नहीं की : विवेक श्रीवास्तव, नेता लेफ्ट 

कोरोना में काम हो रहा है, तो लोगों को रोजगार मिल रहा है : सत्येंद्र जैन, दर्शक, भोपाल

HIGHLIGHTS

  • भारत में कोरोना की दूसरी लहर से हालात खराब हो रहे है
  • दूसरी लहर पहली से ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है
  • सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर कोरोना की आड़ में सियासत हो रही है
desh-ki-bahas desh-ki-bahas-with-deepak-chaurasia tv-debate-show-desh-ki-bahas desh-ki-bahas-on-twitter desh-ki-bahas-on-facebook desh-ki-bahas-on-youtube desh-ki-bahas-news desh-ki-bahas-show deepak Central Vista Central Vista Project Corona Infectiona
Advertisment
Advertisment