Advertisment

Delhi-NCR के आसमान में आखिर कहां से आई इतनी धूल, जानिए यहां सटीक जवाब

दिल्ली-एनसीआर में आज अचानक आसमान में धूल ही धूल नजर आ रही है

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
why suddenly so much dust

अचानक इतनी धूल क्यों?( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

दिल्ली-एनसीआर में आज अचानक आसमान में धूल ही धूल नजर आ रही है. सड़कों पर कुछ नजर नहीं आ रहा है. दिन में ही वाहनों की बत्तियां जल गई हैं. रात में तेज हवाएं चल रही थीं लेकिन सुबह इतनी धूल है कि बिना मास्क लगाए बाहर निकलना मुश्किल है. धूल के कारण शहर में विजिबिलिटी कम हो गई है. बाहर निकलने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. इस संबंध में मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. अब आपके मन में यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि सोमवार को आसमान बिल्कुल साफ था तो रातभर आसमान में धूल की मोटी चादर कैसे जम गई. इसके पीछे का जवाब बहुत ही आसान है.

आसमान में इतनी धूल क्यों है
सोमवार की रात तेज हवाएं चलीं, जिससे शहरों में जगह-जगह धूल ही धूल नजर आने लगी है. वहीं दूसरी ओर पड़ोसी राज्यों हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने से आसमान काला हो जाने की एक बड़ी वजह है. इस समय रबी फसल की कटाई चल रही है. जिसकी वजह से पराली जलाने के मामले देखने को मिल रहे हैं. हरियाणा और पंजाब पुलिस ने इस संबंध में 3000 हजार मामले दर्ज किए हैं. आपको बता दें कि ये मामले पिछले साल के मुकाबले कम हैं.

यह खबर भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज, इन राज्यों में आंधी के साथ होगी बारिश! देखें IMD का अलर्ट

इन राज्यों में क्या है मौसम का हाल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में कुछ जगहों पर तेज हवा और गरज के साथ बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. वही दिल्ली एनसीआर के आसपास के इलाकों में आज तेज आंधी भी आ सकती है. वहीं, मध्य प्रदेश, सिक्किम और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल के ज्यादातर हिस्सों में बिजली चमकने, तेज हवाएं चलने की संभवना है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, बिहार, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल में अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने के साथ बारिश की आसार है. 

HIGHLIGHTS

  • आखिर हर जगह धूल ही धूल ही क्यों?
  • सांस लेने में लोगों को दिक्कत हो रही है
  • मौसम विभाग ने क्या कहा?

Source : News Nation Bureau

Weather News Weather Forecast Delhi NCR
Advertisment
Advertisment
Advertisment