Advertisment

वैष्णो देवी भवन में क्यों मची भगदड़? आधी रात में कैसे कुचलते हुए निकले लोग

कटरा स्थित भवन क्षेत्र में घटना रात करीब 2.45 बजे की है. गेट नंबर-3 के पास ये हादसा हुआ था. 31 दिसंबर को माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए लोग सुबह से भारी संख्या में श्रद्धालु जुटने लगे थे.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
Stampede in Jammu

Stampede in Jammu ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

नए साल पर कटरा में मची भगदड़ के दौरान 12 लोगों की मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. फिलहाल इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है. त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर हुई इस भगदड़ की घटना रात्रि 2 बजकर 45 मिनट पर हुई. यह भगदड़ उस समय हुई जब कुछ लोगों में आपसी बहस हो गई जिसके बाद धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इसके बाद देखते ही देखते यह भगदड़ में तब्दील हो गई. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि वह माता वैष्णो देवी तीर्थ पर त्रासदी से उत्पन्न स्थिति का जायज़ा लेने के लिए तुरंत कटरा जा रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : माता वैष्णो देवी भवन में देर रात भगदड़, 12 की मौत 20 श्रद्धालु घायल

गेट नंबर-3 के पास हुआ हादसा

कटरा स्थित भवन क्षेत्र में घटना रात करीब 2.45 बजे की है. गेट नंबर-3 के पास ये हादसा हुआ था. 31 दिसंबर को माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के लिए लोग सुबह से भारी संख्या में श्रद्धालु जुटने लगे थे. पुलिस के मुताबिक, भवन क्षेत्र में दर्शन के लिए पहुंचे कुछ लोगों में आपस में बहस हो गई थी, जिसके बाद वहां धक्का-मुक्की शुरू हो गई और देखते-देखते भगदड़ में तब्दील हो गई. मौके पर मौजूद एक चश्मदीद नेबताया कि माता वैष्णो देवी भवन क्षेत्र में कुछ लोग माता वैष्णो देवी का दर्शन करके वहीं रूक गए, जिससे वहां जबरदस्त भीड़ इकट्ठा होने लगी. भीड़ इतनी बढ़ गई कि लोगों को बाहर निकलने तक की जगह नहीं थी.

राष्ट्रपति ने भी जताया दुख

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इस दुर्घटना को दुर्भाग्‍यपूर्ण बताया है उन्‍होंने कहा- यह जानकर बहुत दुख हुआ कि माता वैष्णो देवी भवन में एक दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ ने भक्तों की जान ले ली. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. 


जम्मू और कश्मीर स्थित वैष्णो देवी मंदिर में मची भगदड़ में मारे गए 12 लोगों में से 8 की शिनाख्त हो गई है.
ये है सूची : 
1. धीरज कुमार आयु 26 वर्ष, पुत्र तरलोक कुमार निवासी नौशेरा राजौरी
2. श्वेता सिंह आयु 35 वर्ष पत्नी विक्रांत सिंह निवासी गाजियाबाद यू.पी.
3. विनय कुमार उम्र 24 साल, पुत्र महेश चंदर निवासी बदरपुर, दिल्ली।
4. सोनू पांडे उम्र 24 वर्ष, पुत्र नरिंदर पांडे निवासी बदरपुर, दिल्ली।
5. सु ममता उम्र 38 वर्ष, पत्नी सुरिंदर निवासी बेरी झरजर, हरियाणा।
6. धर्मवीर सिंह उम्र 35 वर्ष, निवासी सालापुर, सहारनपुर, यू.पी.
7. वनीत कुमार 38 वर्ष, पुत्र विरामपाल सिंह निवासी सहारनपुर, उ.प्र.
8. डॉ अरुण प्रताप सिंह उम्र 30 वर्ष, पुत्र सत प्रकाश सिंह निवासी गोरखपुर, उ.प्र.

 

वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के हेल्पलाइन नंबरः

01991-234804

01991-234053


अन्य हेल्पलाइन नंबरः

PCR Katra 01991232010/ 9419145182

PCR Reasi 0199145076/  9622856295

DC Office Reasi Control room
 01991245763/ 9419839557 

HIGHLIGHTS

  • भगदड़ की घटना रात्रि 2 बजकर 45 मिनट पर हुई
  • त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित मंदिर के गर्भगृह के बाहर हुई भगदड़
  • दर्शन के लिए पहुंचे कुछ लोगों में आपस में बहस के बाद घटना
jammu mata vaishno devi mandir माता वैष्णो देवी मंदिर Stampede भगदड़ Katra कटरा जम्मू माता वैष्णो देवी भवन mata viashno devi bhawan
Advertisment
Advertisment
Advertisment