Advertisment

अगर नहीं सुधरा पाकिस्तान तो रमजान में ही तोड़ देंगे सीजफायर: गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर

भारत के एकतरफा सीजफायर के ऐलान के बाद पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी में दो बीएसएफ जवानों के शहीद होने पर केंद्र सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
अगर नहीं सुधरा पाकिस्तान तो रमजान में ही तोड़ देंगे सीजफायर: गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर

हंसराज अहीर (फाइल फोटो)

Advertisment

भारत के एकतरफा सीजफायर के ऐलान के बाद पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी में दो बीएसएफ जवानों के शहीद होने पर केंद्र सरकार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज अहीर ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर वो नहीं माने तो हम रमजान के दौरान ही संघर्ष विराम तोड़ने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

उन्होंने कहा, 'हमने रमजान को देखते हुए सेना के आतंक विरोधी अभियान को रोकने का फैसला किया था। लेकिन पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार से घुसपैठ और गोलीबारी जारी है। ऐसी हालत में हम भी सीजफायर के समझौते को तोड़ने के लिए विवश हो जाएंगे।'

और पढें: MP में 60 लाख फर्जी वोटर! EC पहुंची कांग्रेस, कहा बीजेपी ने ऐसा करवाया

हालांकि इसके साथ ही गृह राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि सेना को अभी भी ऐसी किसी घटना पर करारा पलटवार करने की पूरी छूट है।

इसके अलावा हंसराज अहीर ने कहा भारत अभी भी पहले हमला नहीं करने की नीति पर कायम है।

दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग में दो जवानों की मौत के बाद बीएसएफ ने कभी कहा है कि पाकिस्तान ने फिर साबित कर दिया है कि वह भरोसे लायक नहीं है।

गौरतलब है कि बीते दिनों सीमा पर शांति के लिए भारत और पाकिस्तान के डीजीएमओ के बीच हॉट लाइन पर बातचीत भी हुई थी लेकिन इसका भी कोई फायदा होता नजर नहीं आ रहा है।

खास बात यह है कि रमजान शुरू होने से पहले जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घाटी में सेना के ऑपरेशन को रोकने और एकतरफा सीजफायर करने की अपील की थी। भारत सरकार ने सशर्त राज्य सरकार की मांग को मानते हुए युद्ध विराम की घोषणा कर दी थी।

हालांकि युद्ध विराम के ऐलान के बाद से ही घाटी में आतंकियों की गतिविधि में काफी इजाफा हुआ है और इसके साथ ही सीमा पर घुसपैठ भी बढ़ी है।

और पढ़ें: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी में BSF के 2 जवान शहीद

Source : News Nation Bureau

Pakistan Ceasefire Violation pakistani rangers
Advertisment
Advertisment
Advertisment