New Update
Advertisment
कोरोना महामारी को लेकर जहां केंद्र सरकार एक्शन में है तो वहीं विपक्ष राजनीति कर रही है. केंद्र सरकार का कहना है कि वैक्सीन पॉलिसी में कोई बदलाव नहीं है. सरकारी अस्पतालों में पहले की तरह व्यवस्था रहेगी. राज्यों को फैसले लेने की पूरी छूट है. डिमांड के तहत ऑक्सीजन की सप्लाई होगी. इस पर विपक्ष ने सवाल उठाते हुए कहा कि कोरोना वैक्सीन महंगी हो जाएगी. वैक्सीनेशन से कमज़ोर तबका दूर होगा. राज्यों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. गैर बीजेपी शासित राज्यों से भेदभाव हो रहा है. अब केन्द्र जिम्मेदारी से भाग रहा है. देश में ऑक्सीजन की भारी कमी है. कोरोना से सब मिलकर लड़ेंगे या राजनीति करेंगे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.
- अभी तक किसी ने नहीं पूछा कि हमने कितनी वैक्सीनेशन की है : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP
- कोरोना राजनीति को जिंदा करता है ये हमने कभी नहीं देखा था : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP
- ये मौका कोरोना से जंग लड़ने का है : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP
- हमने ठाना है कोरोना को हराना है : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP
- इस तरह की महामारी की उम्मीद नहीं की गई थी : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP
- हमने कभी कल्पना नहीं की थी कि देश में आक्सीजन कमी हो जाएगी : राजीव जेटली, प्रवक्ता, BJP
- देश में इंफ्रास्ट्रक्चर 15 प्रतिशत सरकार तो 85 प्रतिशत प्राइवेट हाथों में है : डॉ. कौशलकांत मिश्रा, सर्जन
- गरीब के लिए फ्री वैक्सीन सरकार अस्पताल में मिलना चाहिए और अमीरों को प्राइवेट में वैक्सीन मिलनी चाहिए : डॉ. कौशलकांत मिश्रा, सर्जन
- जनता के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों का विकल्प होना चाहिए : डॉ. कौशलकांत मिश्रा, सर्जन
- वैक्सीन की सप्लाई केंद्र के दायरे में आती है : डॉ. कौशलकांत मिश्रा, सर्जन
- केंद्र को आक्सीजन की सप्लाई करने के लिए हाईकोर्ट को आदेश देना पड़ा : डॉ. कौशलकांत मिश्रा, सर्जन
- अब कोरोना को फुटबाल की तरह केंद्र और राज्य सरकार की ओर से फेंका जा रहा है : डॉ. कौशलकांत मिश्रा, सर्जन
- हाईकोर्ट को इतनी बड़ी महामारी के बीच केंद्र सरकार को आदेश देकर जगाना पड़ रहा है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- पूरी सरकार कुंभकरण की नींद में सोई हुई है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- अगर आप को जनता और राज्य सरकार पर जिम्मेदारी पर डालनी थी तो ये जनवरी में भी कर सकते थे : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- अगर कोरोना वैक्सीन के डिस्टिब्यूट में दिक्कत आ रही है तो विपक्ष सवाल जरूर पूछेगा : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- वैक्सीन की निर्माता कंपनियों ने आपदा में अवसर ढूंढ लिया है : आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- कहीं ऐसा न हो कि वैक्सीन ब्लैक में मिलना शुरू हो जाए : सायरा शाह हलीम, राजनीतिक विश्लेषक
- कोरोना की दूसरी लहर के लिए सरकार तैयार नहीं थी : सायरा शाह हलीम, राजनीतिक विश्लेषक
- सरकार ने ज्यादा प्राथमिकता सत्ता पाने को दी है : सायरा शाह हलीम, राजनीतिक विश्लेषक
- बीजेपी जुमलेबाज पार्टी है : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, सपा
- आक्सीजन की कमी से लोगों की मौत हो रही है : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, सपा
- केंद्र सरकार आक्सीजन की सप्लाई विदेश में कर रही है और अपने देश में लोग आक्सीजन से मर रहे हैं : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, सपा
- ये सरकार सिर्फ मार्केटिंग और इवेंट करना जानती है : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, सपा
- मोदी सरकार सिर्फ जुमलेबाजी कर रही है : अनुराग भदौरिया, प्रवक्ता, सपा
- भारत में कोरोना की स्थिति बहुत भयावह है : राधिका खेरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- पीएम मोदी और अमित शाह अब फिर चुनाव में प्रचार व्यस्त हैं : राधिका खेरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- हम कल से आज कुछ नहीं सीख रहे हैं : राधिका खेरा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
- कोरोना महामारी में सभी लोगों को एक होकर काम करना चाहिए : अभिषेक मिश्रा, दिल्ली, दर्शक
- अब वक्त है देश को बचाने का, न की पार्टी को : अभिषेक मिश्रा, दिल्ली, दर्शक
- कोरोना को लेकर सभी को एक : अभिषेक मिश्रा, दिल्ली, दर्शक
- हमें राजनीति छोड़कर एकजुट होने की जरूरत है : डॉ. हेमा हरिचंदानी, जयपुर, दर्शक
- सरकार अस्पतालों में लोगों का एडमिशन भी नहीं हो पा रहा है : डॉ. हेमा हरिचंदानी, जयपुर, दर्शक
Source : News Nation Bureau
Advertisment