Advertisment

क्या धुल जाएगा संसद का मॉनसून सत्र? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

पेगासस समेत कई मुद्दों को लेकर संसद में बवाल मचा हुआ है. जासूसी कांड को लेकर विपक्ष लगातार संसद में बहस की मांग कर रहा है. भारत में इसके जरिए कई पत्रकारों और चर्चित हस्तियों के फोन की जासूसी करने का दावा किया जा रहा है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पेगासस समेत कई मुद्दों को लेकर संसद में बवाल मचा हुआ है. जासूसी कांड को लेकर विपक्ष लगातार संसद में बहस की मांग कर रहा है. भारत में इसके जरिए कई पत्रकारों और चर्चित हस्तियों के फोन की जासूसी करने का दावा किया जा रहा है. केंद्र सरकार ने राज्यसभा में पेगासस से जुड़े सवाल को खारिज करने की मांग की कि क्या सरकार ने इजरायल की साइबर सुरक्षा फर्म NSO ग्रुप के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया है या नहीं. केंद्र का कहना है कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में कई जनहित याचिकाएं दायर किए जाने के बाद से पेगासस का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है. ऐसे में इस मामले पर कोर्ट के अलावा कही और जानकारी नहीं दी जा सकती है. क्या धुल जाएगा संसद का मॉनसून सत्र? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • 51 अवॉर्ड गांधी परिवार के नाम पर हैं : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • एक परिवार के नाम पर सब चीजों का नाम सही नहीं : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • मेजर ध्यानचंद खेल की दुनिया में बहुत बड़ा चेहरा  : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • हिंदुस्तान की जनता की डिमांड पर बदला गया अवार्ड का नाम:डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • गांधी परिवार के नाम पर 450 योजनाएं हैं :डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • 51 ​अवार्ड और 74 सड़क और इमरात गांधी परिवार के नाम पर:डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP 
  • तमाम टूर्नामेंट गांधी के परिवार के नाम पर हैं :डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • जनता की ईच्छानुसार मेजर ध्यानचंदजी को सम्मान दिया गया :डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • मोदी और जेटली के नाम से भी स्टेडियम के नाम हटें :आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • मेजर ध्यानचंद के नाम पर अवार्ड का हमने विरोध किया :आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • ध्यानचंद जी के नाम पर पहले भी बहुत कुछ हुआ है :आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • गांधी परिवार का नाम आते ही मिर्ची लग जाती है :आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • राजीव जी का नाम केवल अवार्ड से नहीं जाना जाता :आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • आज का समय राजनीति करने का नहीं :आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • देश की जनता चाहती थी कि अवार्ड से राजीव गांधी का नाम हटे :डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कुछ लोगों ने देश को अपनी जागीर मान लिया था :डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • ये लोग वाट्सएप का नाम राजीव गांधी गपशप योजना रखते :डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • स्टेडियम के नाम नेताओं के नाम पर रखने की शुरुआत कांग्रेस की :डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • कितने गोल राजीव गांधी ने खेले कितना हॉकी खेले:डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • सरदार पटेल स्टेडियम का नाम मोदी के नाम पर क्यों रखा :आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • मोदी और जेटली के नाम पर रखे स्टेडियम के नाम बदलकर दिखाएं :आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • मोदी सरकार ने खेल का बजट घटा दिया :आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • सोनिया गांधी नाम बदलकर भारत में रह रही हैं :डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • यह पीएम मोदी का शानदार निर्णय है, स्वागत योग्य है :राजेश कुमार सिन्हा, फरीदाबाद, दर्शक
  • इसी तरह से हम अपने देश के खिलाड़ियों को आगे बढ़ा पाएंगे :राजेश कुमार सिन्हा, फरीदाबाद, दर्शक
  • ध्यानचंद के नाम पर कोई आपत्ति नहीं, लेकिन ये सिलसिला जारी रहे :आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • देश में नाम बदलने की राजनीति बहुत पुरानी हो गई :आलोक शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • संसद में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए :नवनीत राणा, निर्दलीय सांसद
  • मेरे क्षेत्र में ट्राइबल एरिया में 50 बच्चों की डेथ पर चर्चा जरूरी:नवनीत राणा, निर्दलीय सांसद
  • लोगों के साथ अन्याय कर रहा विपक्ष :नवनीत राणा, निर्दलीय सांस
  • विपक्ष जनता के प्रश्नों की हत्या कर रहा है :नवनीत राणा, निर्दलीय सांसद
  • सरकार ने एक दिन भी महंगाई, जासूसी और किसान पर चर्चा नहीं की :अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • दिल्ली के अंदर रेप केस का सांसद ने संज्ञान नहीं लिया :अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • एक महिला मंत्री रेप केस की जानकारी लेने नहीं गई :अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • संसद की कार्यसूची से जनता के मुद्दे गायब :अलका लांबा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • मैं लोगों के प्रश्नों पर चर्चा चाहती हूं  :नवनीत राणा, निर्दलीय सांसद
  • मैं जनता के सवालों को संसद तक पहुंचाना चाहती हूं :नवनीत राणा, निर्दलीय सांसद
  • हमें क्षेत्र के साथ देश के भी सवाल रखने का अधिकार है :नवनीत राणा, निर्दलीय सांसद
  • मैं लोकसभा अध्यक्ष को लिखित में किसानों के मुद्दे पर चर्चा को कहा :नवनीत राणा, निर्दलीय सांसद
  • विपक्ष देश के हित में मुद्दों पर चर्चा करना नहीं चाहता :नवनीत राणा, निर्दलीय सांसद
  • संसद चलाने का काम सरकार का होता है :प्रो. दिनेश वार्शनी, नेता, CPI  
  • संसदीय समिति को बिल्कुल नकारा कर दिया गया है :प्रो. दिनेश वार्शनी, नेता, CPI  
  • संसदीय जनतंत्र की हत्या कर दी गई है :प्रो. दिनेश वार्शनी, नेता, CPI 
  • महंगाई, किसान और पेगासस का मुद्दा सबसे बड़ा :प्रो. दिनेश वार्शनी, नेता, CPI
  • पीएम मोदी ने कहा, हम हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार हैं :गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP  
  • विपक्ष संसद के बाहर सवाल करता है अंदर नहीं :गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • पेगासस पर जवाब देते समय नेता के कागज फाड़े गए :गोपाल कृष्ण अग्रवाल, राष्ट्रीय प्रवक्ता, BJP
  • भारत सरकार ने पेगासस खरीदा या नहीं बताए  :प्रो. दिनेश वार्शनी, नेता, CPI
  • हमारे आज के विपक्ष पर नकारा शब्द सटीक बैठता है :डॉ. अजय आलोक, प्रवक्ता, JDU
  • कोरोना, महंगाई, किसान विपक्ष के लिए कोई मुद्दा नहीं :डॉ. अजय आलोक, प्रवक्ता, JDU
  • देश की जनता विपक्ष को बड़ी जिम्मेदारी देकर भेजती है :डॉ. अजय आलोक, प्रवक्ता, JDU
  • संसद चलनी चाहिए, विपक्ष बच्चों जैसे बर्ताव कर रहा :वीके अग्रवाल, गाजियाबाद, दर्शक
  • विपक्ष के पास कोई तथ्य नहीं, सड़कों पर हल्ला मचाने का फायदा नहीं :वीके अग्रवाल, गाजियाबाद, दर्शक

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia parliament monsoon-session pegasus
Advertisment
Advertisment
Advertisment