Advertisment

प्रधानमंत्री के आंसू क्या समझ पाएगा विपक्ष? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के विदाई भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भावुक नजर आए. पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद की जमकर तारीफ भी की

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas1

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के विदाई भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भावुक नजर आए. पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद की जमकर तारीफ भी की. पीएम मोदी ने एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार गुजरात के कुछ यात्रियों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, 8 लोग उसमें मारे गए. सबसे पहले गुलाम नबी जी का मुझे फोन आया. उनके आंसू रुक नहीं रहे थे. वह काफी भावुक थे. प्रधानमंत्री के आंसू क्या समझ पाएगा विपक्ष? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य.

  • जब पीएम मोदी अपनी मां से मिलते हैं तो कांग्रेस इस पर राजनीति करती है : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा
  • तो आप कैसे सोच रहे हैं कि आज कांग्रेस पीएम मोदी के आंसुओं पर क्यों नहीं राजनीति करेगी : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा
  • हिन्दुस्तान का मुसलमान सबसे ज्यादा खुश है : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा
  • पीएम मोदी और गुलाम नबी के अच्छे संबंध हैं : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा
  • मैं तो मानता हूं कि इनके यहां बहुत लोकतंत्र है : डॉ. संबित पात्रा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा
  • पीएम नरेंद्र मोदी के आंसुओं का सम्मान है : अखिलेश सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • पीएम मोदी को किसान भाइयों और उनकी शहादत का भी ख्याल कर लेना चाहिए : अखिलेश सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए : अखिलेश सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • पीएम नरेंद्र मोदी सबसे अभिभावक हैं, इस देश के अभिभावक हैं : अखिलेश सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • पीएम मोदी को किसानों की मर्म को भी समझना चाहिए : अखिलेश सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • नरेंद्र मोदी जब सीएम थे तो उन्होंने कहा था कि किसानों के लिए एमएसपी निश्चित होनी चाहिए  : अखिलेश सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • किसानों के आंसुओं को समझें पीएम : अखिलेश सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस 
  • किसानों का मर्म समझें पीएम मोदी : अखिलेश सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • दो-चार शब्दों को छोड़कर बीजेपी 10 मिनट का भाषण नहीं बोल सकती है : अखिलेश सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • हर बात मिया, रंग को बांटने वाले ये बीजेपी हमको बताएंगे : अखिलेश सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • जो भाई-भाई को लड़ाकर राजनीति करते हैं वो हमें सिखाएंगे : अखिलेश सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • बीजेपी बांटने की राजनीति करती है : अखिलेश सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • किसानों की बात सुनोगे तो पुण्य लगेगा : अखिलेश प्रताप सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • विपक्ष का सम्मान होना चाहिए : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता 
  • अगर पीएम मोदी ने अच्चे मन गुलाम नबी का सम्मान किया है तो मैं इसका स्वागत करता हूं : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता 
  • जहां-जहां वामपंथी है, वहां-वहां लोकतंत्र खत्म हो जाता है : प्रो.संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • कांग्रेस में माता और बेटे ही अध्यक्ष होते हैं : प्रो.संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • एक परिवार तय करता है कि कांग्रेस में कौन अध्यक्ष होगा : प्रो.संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • क्या मां-बेटे की पार्टी लोकतंत्र की पार्टी है : प्रो.संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • प्रधानमंत्री ने एक विपक्ष नेता को संसद में सम्मान दिया है : प्रो.संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • आज संसद का ऐतिहासिक दिन रहा : प्रो.संगीत रागी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और.. ये कांग्रेस का हाल है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा
  • राहुल गांधी हाथरस जैसे जगह पर पहुंचे जाते हैं : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा
  • हिंसा-उपद्रवता कांग्रेस का डीएनए है : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा
  • पीएम मोदी ने कल भी कहा था कि एमएसपी था, एमएसपी है और एमएसपी रहेगा : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा
  • टिकरी सीमा पर बैठे लोग आंदोलनजीवी हैं : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा
  • राहुल गांधी आंदोलनजीवी और परजीवी हैं : संजू वर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा
  • अगर पीएम किसानों के लिए भावुक होते तो अच्छा होता  : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • आज अगर पीएम मोदी किसानों की शहादत पर बोल देते हैं तो ठीक रहता : सुरेंद्र राजपूत, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
  • पीएम मोदी न पक्ष के साथ रहते हैं और न ही विपक्ष के साथ, वे सिर्फ देश के साथ रहते हैं : चरणजीत चपरना, दर्शक
  • पीएम मोदी के विपक्ष से भी अच्छे संबंध हैं : दर्शन दुबे, दर्शक

Source : News Nation Bureau

desh-ki-bahas deepak-chaurasia PM Modi emotional tears of pm narendra modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment