DeshKiBahas: मोदी के नेशन फर्स्ट आह्वान पर क्या दूसरे दल फीके पड़ेंगे? 

पीएम नरेंद्र मोदी के लिए नेशन फर्स्ट है. 5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने राम मंदिर की आधारशिलारखी थी. मोदी के नेशन फर्स्ट आह्वान पर क्या दूसरे दल फीके पड़ेंगे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...यहां पढ़ें मुख्य अंश.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
desh ki bahas

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

पीएम नरेंद्र मोदी के लिए नेशन फर्स्ट है. 5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने राम मंदिर की आधारशिलारखी थी. प्रधानमंत्री के कार्यकाल में 5 अगस्त 2019 को J&K से 370 और 35A हटाया गया. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दोनों केंद्र शासित प्रदेश बने. साथ ही शरणार्थियों को नागरिकता देने वाला CAA कानून बनाया गया. नया कानून बनाकर 'ट्रिपल तलाक' को खत्म किया गया. दुश्मनों का मुंहतोड़ जवाब दिया. मोदी के नेशन फर्स्ट आह्वान पर क्या दूसरे दल फीके पड़ेंगे? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas...यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • कांग्रेसियों के ज्ञान भी अल्प हैं : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • नई संसद भारत का अपना होगा : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • हताश में है कांग्रेस : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • ये लोग देश का पैसा लूटकर दामादों का पोषण कर रहे हैं : प्रेम शुक्ला, प्रवक्ता, BJP
  • जिस हवाई जहाज की बात कर रहे अखिलेश जी, उसका आर्डर किसने दिया था : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • 2026 में जब संसद भवन की जरूरत पड़ेगी, तब टेंट में संसद नहीं बनेगा : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • कांग्रेस के कार्यकाल में चीन को खुश करने के लिए सीमा पर सड़कें भी बनाई गई थीं : अवनिजेश अवस्थी, राजनीतिक विश्लेषक 
  • ये लोग मान रहे हैं कि ये मोदी का महल है : शांतनु गुप्ता, राजनीतिक विश्लेषक  
  • क्या आज पार्टियामेंट बनाने की आवश्यकता है : अखिलेश प्रताप सिंह, प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • आज हमारी अर्थव्यवस्था बहुत खराब है, मोदी जी अपने लिए हैलीकैप्टर खरीद रहे हैं, वह किसी को नहीं सुनते है : अखिलेश प्रताप सिंह, प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • रक्षा के पैसे कम कर दिए गए हैं : अखिलेश प्रताप सिंह, प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • मोदी के अंदर इतना अहंकार है कि वह किसी की बात नहीं सुनते हैं : अखिलेश प्रताप सिंह, प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • नए संसद भवन बनाने की कोई औचित्व नहीं : अखिलेश प्रताप सिंह, प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • पैसे की कमी की वजह से मोदी सरकार की कई योजनाएं रुकी पड़ी हैं  : अखिलेश प्रताप सिंह, प्रवक्ता, कांग्रेस  
  • देश में अर्थव्यवस्था माइनल में चल रहा है, इसलिए इस समय संसद की जरूरत नहीं थी : अनिर्बान बनर्जी, टीएमसी समर्थक
  • मोदी सरकार में आम आदमी के पॉकेट में आग चुका है : अनिर्बान बनर्जी, टीएमसी समर्थक
  • मोदी सरकार को पहले लोगों के बारे में सोचना चाहिए : अनिर्बान बनर्जी, टीएमसी समर्थक
  • उत्तर प्रदेश और गुजरात से बहुत आगे हैं पश्चिम बंगाल  : अनिर्बान बनर्जी, टीएमसी समर्थक
  • आपको जवाहर लाल नेहरू के नाम पर सपने आते हैं : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता  
  • मोदी सरकार को अच्छा काम करना चाहिए : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता  
  • हम सांप्रदायिक प्रधानमंत्री का विरोध करते हैं : विवेक श्रीवास्तव, लेफ्ट नेता
  • संसद मोदी की नहीं, बल्कि ये भारत की है : लक्ष्मी शर्मा, जयपुर, दर्शक
  • सभी पार्टियों नेता अपने फायदे के लिए संसद का विरोध कर रहे हैं : लक्ष्मी शर्मा, जयपुर, दर्शक
  • अगर एक नया भवन नए तरीके बनता है तो ये सबसे बेहतर है : बृजेश मणि मिश्रा, गोरखपुर, दर्शक

Source : News Nation Bureau

PM modi desh-ki-bahas deepak-chaurasia nation first
Advertisment
Advertisment
Advertisment