Advertisment

फादर टॉम को ISIS से छुड़ाने में भारत सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी: सुषमा स्वराज

सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में फादर टॉम पोप फ्रांसिस और भारत सरकार से खुद को बचाने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
फादर टॉम को ISIS से छुड़ाने में भारत सरकार कोई  कसर नहीं छोड़ेगी: सुषमा स्वराज
Advertisment

केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि कैथोलिक पादरी फादर टॉम को बचाने के लिए भारत सरकार हर संभव कोशिश करेगी। केरल के रहने वाले पादरी फादर टॉम को यमन से आईएसआईएस के आतंकियों ने बंधक बना लिया था।

फादर टॉम को लेकर सुषमा स्वराज ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, 'मैंने फादर टॉम का वीडियो देखा है, वो भारतीय नागरिक हैं और हर भारतीय नागरिक का जीवन हमारे लिए बेहद कीमती है। हम अपनी तरफ से उनको बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।'

सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में फादर टॉम पोप फ्रांसिस और भारत सरकार से खुद को बचाने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं।

इससे पहले विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान में फादर एलेक्स प्रेम कुमार और समाजसेवी जूडिथ डिसूजा को भी सफलतापूर्वक बंधक बनाने वाले अपहरणकर्ताओं से मुक्त करवाया था।

ISIS Sushma Swaraj Yemen EAM Sushma Swaraj Father Tom फादर टॉम को छुड़ाने की हर संभव कोशिश
Advertisment
Advertisment