केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि कैथोलिक पादरी फादर टॉम को बचाने के लिए भारत सरकार हर संभव कोशिश करेगी। केरल के रहने वाले पादरी फादर टॉम को यमन से आईएसआईएस के आतंकियों ने बंधक बना लिया था।
फादर टॉम को लेकर सुषमा स्वराज ने सोशल मीडिया ट्विटर पर लिखा, 'मैंने फादर टॉम का वीडियो देखा है, वो भारतीय नागरिक हैं और हर भारतीय नागरिक का जीवन हमारे लिए बेहद कीमती है। हम अपनी तरफ से उनको बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।'
सोशल मीडिया पर डाले गए वीडियो में फादर टॉम पोप फ्रांसिस और भारत सरकार से खुद को बचाने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं।
इससे पहले विदेश मंत्रालय ने अफगानिस्तान में फादर एलेक्स प्रेम कुमार और समाजसेवी जूडिथ डिसूजा को भी सफलतापूर्वक बंधक बनाने वाले अपहरणकर्ताओं से मुक्त करवाया था।