Advertisment

बंगाल हिंसा का सच क्या जल्द आएगा सामने? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas

ममता सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. बंगाल हिंसा पर कोलकाता हाईकोर्ट ने CBI और SIT को जांच सौंपी है. हत्या और रेप के मामलों की जांच CBI करेगी. अन्य मामलों की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
dkb

देश की बहस( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

ममता सरकार को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है. बंगाल हिंसा पर कोलकाता हाईकोर्ट ने CBI और SIT को जांच सौंपी है. हत्या और रेप के मामलों की जांच CBI करेगी. अन्य मामलों की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. एसआईटी टीम में IPS सुमन बाला, सौमेन मित्रा, रणबीर कुमार शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में SIT जांच हो रही है. जांच रिपोर्ट 6 हफ्ते में सौंपने का आदेश दिया गया है. कोलकाता HC के 5 जजों की पीठ ने फैसला सुनाया है. राज्य सरकार को सभी रिकॉर्ड CBI को देने का आदेश दिया गया है. पीड़ितों के मुआवजे के आवेदन पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए. कोलकाता हाईकोर्ट में 4 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी. बंगाल हिंसा का सच क्या जल्द आएगा सामने? दीपक चौरसिया के साथ देखिये #DeshKiBahas... यहां पढ़ें मुख्य अंश.

  • बंगाल में तानाशाही और तालिबानी राज :दिलीप घोष, अध्यक्ष, बंगाल BJP 
  • सीबीआई से ज्यादा विश्वसनीय जांच एजेंसी नहीं हो सकती, सवाल उठाना गलत :डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
  • बंगाल सरकार गुंडे मवालियों को सुरक्षा और संरक्षण दे रही है :प्रो. गीता भट्ट, राजनीतिक विश्लेषक
  • चुनाव के पहले भाजपा के कार्यताओं ने खूब हिंसा की थी :बादल देवनाथ, नेता, TMC  
  • सीबीआई बिकी हुई है और सरकार का तोता है :विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • एनएचआरसी की टीम 311 जगहों पर गई और लोगों से सीधे मिली :दिलीप घोष, अध्यक्ष, बंगाल BJP 
  • बंगाल में तानाशाही और तालिबानी राज :दिलीप घोष, अध्यक्ष, बंगाल BJP 
  • महिलाओं के साथ गैंगरेप हुए, हत्याएं की गईं :दिलीप घोष, अध्यक्ष, बंगाल BJP 
  • अदालत ने इस मामले में सीबीआई जांच का आदेश दिया :दिलीप घोष, अध्यक्ष, बंगाल BJP
  • चुनाव के दौरान दो महिला बूथ इंचार्ज के साथ रेप किया गया :दिलीप घोष, अध्यक्ष, बंगाल BJP
  • हमारे भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्या की गई :दिलीप घोष, अध्यक्ष, बंगाल BJP 
  • मानवाधिकारी टीम के सामने सच बोलने की भी महिलाओं को सजा दी गई :दिलीप घोष, अध्यक्ष, बंगाल BJP
  • आज तालिबान की जिस प्रकार निंदा हो रही है, ऐसा बंगाल में हो चुका है :दिलीप घोष, अध्यक्ष, बंगाल BJP
  • हमारे समर्थकों को गांव में खेती नहीं करने दी जा रही है :दिलीप घोष, अध्यक्ष, बंगाल BJP
  • चुनाव के प्रचार के समय हम सबने ने कहा था कि बंगाल में अराजकता का माहौल है :अपराजिता सारंगी, BJP राष्ट्रीय प्रवक्ता
  • बंगाल में हिंसा का सच उजागर होने जा रहा है :अपराजिता सारंगी, BJP राष्ट्रीय प्रवक्ता
  • बंगाल हिंसा की कोई निगरानी कर रहा है, इससे अच्छी बात क्या है:अपराजिता सारंगी, BJP राष्ट्रीय प्रवक्ता
  • दो मई के बाद बंगाल में जैसी वारदातें हुईं वह हमारे लिए शर्म की बात है :अपराजिता सारंगी, BJP राष्ट्रीय प्रवक्ता
  • उच्च न्यायालय को दिल से धन्यवाद देती हूं और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा  :अपराजिता सारंगी, BJP राष्ट्रीय प्रवक्ता
  • बंगाल में भयानक स्थिति है, मैं एनएचआरसी को धन्यवाद देती हूं  :अपराजिता सारंगी, BJP राष्ट्रीय प्रवक्ता
  • पश्चिम बंगाल में हठधर्मिता की चरम सीमा है :अपराजिता सारंगी, BJP राष्ट्रीय प्रवक्ता
  • बंगाल हिंसा को लेकर कोर्ट की ओर सीबीआई जांच का आदेश स्वागतयोग्य:डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
  • बंगाल में ​हिंसा का तांडव होना, एनएचआरसी के लोगों का सुरक्षा न देना आदि कई बड़े मामले :डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
  • सीबीआई से ज्यादा विश्वसनीय जांच एजेंसी नहीं हो सकती, सवाल उठाना गलत :डॉ. विक्रम सिंह, पूर्व DGP, यूपी
  • बंगाल में महिलाओं के सामने बर्बरता हुई हाईकोर्ट का  :प्रो. गीता भट्ट, राजनीतिक विश्लेषक
  • हिंसा को लेकर हाईकोर्ट का आदेश राहत लेकर आया  :प्रो. गीता भट्ट, राजनीतिक विश्लेषक 
  • एनएचआरसी की कमेटी बनाने के लिए आदेश कोलकाता हाईकोर्ट ही दिए थे :प्रो. गीता भट्ट, राजनीतिक विश्लेषक 
  • पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था चरमराई हुई है :प्रो. गीता भट्ट, राजनीतिक विश्लेषक 
  • बंगाल सरकार गुंडे मवालियों को सुरक्षा और संरक्षण दे रही है :प्रो. गीता भट्ट, राजनीतिक विश्लेषक
  • बंगाल की सीएम एक महिला लेकिन महिला अत्याचारों का संज्ञान नहीं लिया :प्रो. गीता भट्ट, राजनीतिक विश्लेषक
  • बंगाल में हिंदू महिलाओं को खोज खोज कर निशाना बनाया जा रहा है :प्रो. गीता भट्ट, राजनीतिक विश्लेषक
  • चुनाव के पहले भाजपा के कार्यताओं ने खूब हिंसा की थी :बादल देवनाथ, नेता, TMC  
  • चुनाव के पहले क्या हुआ, इस पर कोई बात नहीं कर रहा :बादल देवनाथ, नेता, TMC  
  • बंगाल में कोई भी व्यक्ति राजनीति कर सकता है :बादल देवनाथ, नेता, TMC 
  • देश के किसी भी राज्य में कोई भी राजनीति कर सकता है :बादल देवनाथ, नेता, TMC  
  • त्रिपुरा में रोजाना हमले हो रहे हैं, कोई जिक्र नहीं कर रहा :बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • केंद्र में बीजेपी की सरकार है, ये लोग बंगाल में तालिबानी राज का आरोप लगा रहे हैं :बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • क्या बंगाल का हाल तालिबान वाले अफगानिस्तान जैसा है:बादल देवनाथ, नेता, TMC
  • बंगाल में बीजेपी ने बहुत बड़ा खतरा खड़ा कर रखा है :विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट 
  • गैर बीजेपी प्रशासित राज्यों की पुलिस पर ये लोग उंगली उठाते हैं :विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • सीबीआई बिकी हुई है और सरकार का तोता है :विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • मोदी सरकार ने सारे सरकारी तंत्र का गलत इस्तेमाल कर विरोधी नेताओं को ​टारगेट किया :विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • एनएचआरसी की रिपोर्ट गलत थी :विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
  • तालिबान का यूज करके भारतीय मुसलमानों पर टिप्पणी न की जाए :विवेक श्रीवास्तव, नेता, लेफ्ट
desh-ki-bahas deepak-chaurasia bengal-violence bengal-cm-mamata-banerjee
Advertisment
Advertisment
Advertisment