कुमार विश्वास ने विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल वापसी के लिए किया बजरंगबली का वंदन

विश्वास ने भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन की सकुशल वापसी के लिए बजरंग बली से विशेष प्रार्थना की

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
कुमार विश्वास ने विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल वापसी के लिए किया बजरंगबली का वंदन

डॉ कुमार विश्वास (फाइल फोटो)

Advertisment

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन (Abhinandan) ने सीना तानकर वतन वापसी की, कल रात 9.21 बजे अभिनंदन अटारी बाघा बॉर्डर पहुंचे. विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी की कामना करते हुए डॉ कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने बजरंगबली का वंदन किया. कुमार विश्वास ने अयोध्या (Ayodhya) के हनुमानगढ़ी मंदिर में विंग कमांडर की सकुशल वापसी के लिए प्रार्थना की. विश्वास ने भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन की सकुशल वापसी के लिए बजरंग बली से विशेष प्रार्थना की.

यह भी पढ़ें- #REAL HERO विंग कमांडर अभिनंदन की वापसी, जानें 56 घंटों में क्या-क्या हु

बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आत्मघाती आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इसी के 13 दिन बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए भारत ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर एयर स्ट्राइक की. जैश के आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद पाकिस्तान ने भी एयरस्ट्राइक की कोशिश की, लेकिन भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के विमानों को खदेड़ दिया और एक विमान को मार गिराया.

यह भी पढ़ें- UP: अपहृत व्यापारी सकुशल बरामद, महिला समेत 4 गिरफ्तार

इस दौरान हमारा मिग-21 भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया और विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सुरक्षित उतर गए. इसके बाद पाकिस्तान आर्मी ने उन्हें बंदी बना लिया था.

वो लम्हा जब विंग कमांडर अभिनंदन को पाक ने भारत को सौंपा, देखें VIDEO

Source : News Nation Bureau

INDIA pakistan india pakistan tension Abhinandan Indian Air Force Pilot kumar vishwas on abhinandan
Advertisment
Advertisment
Advertisment