Advertisment

संसद का शीतकालीन सत्र: विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार को राफेल सौदे, कावेरी जल विवाद और अलग-अलग मुद्दों को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच स्थगित हो गई है

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
संसद का शीतकालीन सत्र: विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

लोकसभा (फाइल फोटो)

Advertisment

लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार को राफेल सौदे, कावेरी जल विवाद और अलग-अलग मुद्दों को लेकर विपक्ष के हंगामे के बीच स्थगित हो गई है. सदन की कार्यवाही जैसे ही शुरू हुई कांग्रेस, ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (अन्ना द्रमुक) और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्य विभिन्न मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के आसन के पास पहुंच गए.

कांग्रेस के सदस्यों ने 36 'रेडी-टू-फ्लाई' राफेल विमानों के सौदे की जांच के लिए संयुक्त ससंदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग की जबकि अन्नाद्रमुक सदस्यों ने मेकेदातु में कावेरी नदी पर बांध निर्माण के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की.

तेदेपा ने आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग के साथ कई मुद्दे उठाए. मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सदस्यों ने भी महिला आरक्षण विधेयक की मांग करते हुए हंगामा किया.

लोकसभा अध्यक्ष महाजन ने हंगामे के बीच प्रश्न काल चलाने की कोशिश की लेकिन हंगामा नहीं थमता देखकर सदन की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Source : News Nation Bureau

parliament 3 line whip bjp lok sabha mps
Advertisment
Advertisment
Advertisment