शीतकालीन सत्र में 'देरी' पर सोनिया के आरोप पर जेटली ने दिया जवाब, कहा पता होने चाहिए नियम

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के मोदी सरकार पर संसद सत्र नहीं बुलाने के आरोप को लेकर अब केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार किया है।

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
शीतकालीन सत्र में 'देरी' पर सोनिया के आरोप पर जेटली ने दिया जवाब, कहा पता होने चाहिए नियम

वित्त मंत्री अरुण जेटली (पीटीआई फोटो)

Advertisment

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के मोदी सरकार पर संसद सत्र नहीं बुलाने के आरोप को लेकर अब केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने पलटवार किया है।

सोनिया पर हमला बोलते हुए जेटली ने कहा, 'कांग्रेस कह रही है कि एनडीए सरकार संसद के शीतकालीन सत्र से भाग रही है। लेकिन उन्हें नियम पता होना चाहिए कि शीतकालीन सत्र शुरू करने की तारीख और चुनाव की तारीख का आपस में टकराव नहीं होना चाहिए।'

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को कहा कि संसद का सत्र निश्चित रूप से आयोजित किया जाएगा, पहले भी कांग्रेस सरकार ने संसद सत्र बुलाने में कई बार देरी की थी। 

जेटली ने गुजरात के राजकोट में संवाददाताओं से कहा, 'ऐसा कई बार हुआ है कि जब चुनावों के दौरान संसद सत्र की तिथि बदली गई है। इसे इस तरह से निर्धारित किया जाता है कि चुनावी अभियान में सत्र के कारण कोई परेशानी न आए।'

जेटली ने कहा, 'उन्होंने (कांग्रेस ने) 2011 में ऐसा किया था, यहां तक कि उससे पहले भी संसद के सत्र स्थगित किए गए हैं, सभी मुद्दों को उठाया जाएगा, और कांग्रेस का खुलासा किया जाएगा।'

उन्होंने कहा, 'शीतकालीन सत्र निश्चित रूप से बुलाया जाएगा और केंद्र सरकार जल्द ही इसकी तारीख का भी ऐलान करेगी।'

सोनिया गांधी ने क्या कहा था

संसद के शीतकालीन सत्र को बुलाए जाने में देरी को लेकर सोनिया ने एनडीए सरकार पर हमला बोला था। सोनिया ने कहा था, 'शीतकालीन सत्र न बुलाकर मोदी सरकार संसदीय लोकतंत्र का गला घोंट रही है।'

ये भी पढ़ें: CWC बैठक, सोनिया गांधी बोलीं, संसद सत्र न बुला, लोकतंत्र का गला घोंट रही मोदी सरकार

इतना ही नहीं कांग्रेस अध्यक्ष ने ये भी कहा था कि, 'सरकार गलतफहमी में है कि वो संसद के सत्र को रोककर अपनी संसदीय जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ लेगी। प्रधानमंत्री दोषपूर्ण जीएसटी के लागू करने के लिये आधी रात को संसद का सत्र बुला सकते हैं, लेकिन अब वो सदन का सामना करने से बचना चाह रहे हैं।'

ये भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति मुगाबे को देश छोड़ने का अल्टीमेटम, नहीं तो चलेगा महाभियोग

HIGHLIGHTS

  • सोनिया के आरोप पर वित्त मंत्री जेटली ने दिया जवाब
  • जेटली ने कहा, कांग्रेस को नियम नहीं पता लेकिन जल्द बुलाया जाएगा संसद का सत्र

Source : News Nation Bureau

winter session Arun Jaitley Sonia Gandhi On Modi Govt
Advertisment
Advertisment
Advertisment