Covid-19: भारत में पिछले 24 घंटे में 41 हजार लोग संक्रमित, 485 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार फैल रहा है. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से हर कोई चिंतित है. भारत में पिछले 24 घंटे में 41 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज पाए गए हैं.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Died due to corona

Covid-19: भारत में पिछले 24 घंटे में 41 हजार लोग संक्रमित, 485 मौतें ( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण लगातार फैल रहा है. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से हर कोई चिंतित है. भारत में पिछले 24 घंटे में 41 हजार से ज्यादा कोरोना मरीज पाए गए हैं. इसके साथ भारत में मरीजों का आंकड़ा 93 लाख से अधिक हो गया है. पिछले 24 घंटे में 485 मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर अब देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 1 लाख 36 हजार से ज्यादा हो गया है. 

यह भी पढ़ें: Live: पीएम मोदी अहमदाबाद में जायडस बायोटेक पार्क पहुंचे

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 41,322 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 93,51,110 हो गई है. 485 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,36,200 हो गई है. देश में फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 4,54,940 है.

यह भी पढ़ें: भोपाल में कोरोना वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल शुरू

अच्छी बात यह है कि देश में पिछले 24 घंटे में 41,452 मरीज इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं. भारत में अब तक 87,59,969 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं. 

Source : News Nation Bureau

Coronavirus Pandemic कोरोना संक्रमण india coronavirus case
Advertisment
Advertisment
Advertisment