रविवार शाम तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद राज्य में आपात स्थिति में दंगारोधी पुलिस बल को एयरलिफ्ट किए जाने का इंतजाम किया गया है।
ये भी पढ़ें: जयललिता का अभिनेत्री से 'अम्मा' बनने तक का सफ़र
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जरूरत पड़ने पर रैपिड एक्शन फोर्स की 9 यूनिट को एयर लिफ्ट करने के इंतजाम किए गए हैं। तबीयत बिगड़ने के बाद जयललिता को सितंबर महीने में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जयललिता पिछले ढाई महीने से अपोलो अस्पताल में भर्ती हैं।
कुछ हफ्ते पहले ही अपोलो अस्पताल के डॉक्टर ने जयललिता की बेहतर हालत के बारे में बताते हुए कहा था कि वह जल्द ही काम पर लौट आएंगी। रविवार को ही एआईडीएमके ने कहा था कि जयललिता जल्द ही घर लौट आएंगी।
ये भी पढ़ें: हार्ट अटैक के बाद ICU में जयललिता, राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जयललिता की तबीयत बिगड़ने के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह और स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा चेन्नई के अधिकारियों के संपर्क में हैं। गृह मंत्री ने तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव से बात की है। वहीं राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने जयललिता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।
HIGHLIGHTS
- तमिलनाडु में रैपिड एक्शन फोर्स की 9 यूनिट को एयर लिफ्ट करने के इंतजाम किए गए हैं
- जे जयललिता को दिल का दौरा पड़ने के बाद राज्य में पुलिस को हाई अलर्ट पर रखा गया है
Source : News Nation Bureau