PoS मशीनों से पैसे निकालने पर नहीं लगेगा कोई शुल्क, SBI बैंक ने दी सुविधा

एसबीआई ने गुरुवार को कहा कि वह उसकी पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीनों के माध्यम से नकदी निकालने पर ग्राहकों से कोई शुल्क नहीं लेगा।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
PoS  मशीनों से पैसे निकालने पर नहीं लगेगा कोई शुल्क, SBI बैंक ने दी सुविधा

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया

Advertisment

स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने गुरुवार को कहा कि वह उसकी पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल) मशीनों के माध्यम से पैसे निकालने पर ग्राहकों से कोई शुल्क नहीं लेगा। यह मशीनें कई कई व्यापारिक संस्थानों को दी गईं हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के दिशा-निर्देशों के मुताबिक टीयर 1 और टीयर 2 शहरों में ग्राहक प्रतिदिन प्रति कार्ड 1,000 रुपये तथा टीयर 3 से लेकर टीयर 6 शहरों में प्रति कार्ड प्रति दिन 2,000 रुपये निकाल सकते हैं।

बैंक ने एक बयान में कहा, 'एसबीआई की कुल 6.08 लाख पीओएस मशीनें हैं, जिसमें से 4.78 लाख पीओएस मशीनों से एसबीआई के ग्राहकों और उन बैंकों के ग्राहकों को नकदी निकालने की सुविधा दी गई है, जिन्होंने अपने ग्राहकों के लिए यह सुविधा शुरू कर रखी है।'

इससे कुछ ही दिन पहले देश में नकदी की चल रही किल्लत के बीच वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि 'प्रचलन में जरूरत से ज्यादा नकदी है' और सरकार ने नकदी की कमी के लिए कुछ क्षेत्रों में 'असामान्य मांग' को जिम्मेदार ठहराया था।

इसके अलावा केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि उसने 500 रुपये के नोट की छपाई पांच गुना बढ़ाने का फैसला किया है।

और पढ़ें: 'जनधन' योजना के बाद भी 19 करोड़ भारतीय व्‍यस्‍कों के पास नहीं हैं बैंक अकाउंट : वर्ल्‍ड बैंक

Source : IANS

sbi State Bank Of India RBI Cash PoS Machine
Advertisment
Advertisment
Advertisment