झारखंड में 58 साल की महिला ने भूख से दम तोड़ा, राशन कार्ड के लिए भटकती रह गई

झारखंड के गिरीडीह जिले के डुमरी इलाके में एक 58 वर्षीय महिला की भूख के कारण रविवार को कथित तौर पर मौत हो गई।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
झारखंड में 58 साल की महिला ने भूख से दम तोड़ा, राशन कार्ड के लिए भटकती रह गई

झारखंड में 58 साल की महिला ने भूख से दम तोड़ा (फोटो: ANI)

Advertisment

झारखंड के गिरीडीह जिले के डुमरी इलाके में एक 58 वर्षीय महिला की भूख के कारण रविवार को कथित तौर पर मौत हो गई।

मृतक महिला की पहचान सावित्री देवी के रूप में की गई है।

डुमरी की एमओ शीतल प्रसाद ने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से महिला को राशन कार्ड नहीं मिल पाया था इसलिए वह राशन नहीं ले पा रही थी। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अपनी सास की मौत पर सरस्वती देवी ने कहा कि राशन कार्ड की मांग कई बार की गई थी लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

उन्होंने कहा, 'सावित्री देवी को पिछले 3 दिनों से खाना नहीं मिला था। दोनों बेटे किसी तरह बाहर में छोटा काम कर हर दिन की रोटी जुटा लेते हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों से संपर्क नहीं होने के कारण स्थिति बिगड़ती चली गई।'

सरस्वती देवी ने कहा, 'वे लोगों से भीख मांगने के बाद ही खा पाती थी। राशन कार्ड के लिए कई बार मांग की गई लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।'

इस घटना पर डुमरी के विधायक जगरनाथ महतो ने कहा कि मामला गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही के कारण महिला की मौत हुई।

महतो ने कहा कि इस मुद्दे को राज्य विधानसभा में उठाया जाएगा।

झारखंड में भूख से मौत की यह कोई पहली घटना नहीं है। पिछले साल भी राज्य के सिमडेगा जिले में भूख के कारण एक 11 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई थी। वहीं धनबाद में 43 वर्षीय एक रिक्शा चालक की भी मौत भूख से हुई थीय़

सिमडेगा मामले में बच्ची के परिवार का आधार कार्ड पीडीएस स्कीम से लिंक नहीं होने से अनाज नहीं मिल पाया था जिसके कारण 28 सितंबर 2017 को बच्ची की मौत हो गई थी।

और पढ़ें: बिहार: सरकारी बालिका गृह में यौन शोषण का खुलासा, FIR दर्ज

HIGHLIGHTS

  • गिरीडीह जिले के डुमरी इलाके में 58 वर्षीय महिला की मौत
  • इससे पहले सिमडेगा में 11 वर्षीय बच्ची की भूख से हुई थी मौत
  • राशन कार्ड के लिए भटकती रही लेकिन किसी ने नहीं दिया ध्यान

Source : News Nation Bureau

Ration Card Jharkhand Starvation Giridih Savitri Devi
Advertisment
Advertisment
Advertisment