भुवनेश्वर: तबाही के मंजर के बीच महिला ने 'फानी' बच्ची को दिया जन्म

भुवनेश्वर में एक 32 साल की एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है, जिसका नाम 'फानी' रखा गया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
भुवनेश्वर: तबाही के मंजर के बीच महिला ने 'फानी' बच्ची को दिया जन्म

महिला ने बच्ची को दिया जन्म, नाम रखा फानी (फोटो-ANI)

Advertisment

ओडिसा में बंगाल की दक्षिण-पूर्व खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान 'फानी' ने तांडव मचा रखा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस तूफान ने ओडिशा में अब तक 5 लोगों की जान ले ली है. लेकिन वहीं इस तबाही के मंजर के बीच भुवनेश्वर में एक 32 साल की एक महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है, जिसका नाम 'फानी' रखा गया है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को तेज तूफान के बीच रेलवे अस्पताल में सुबह 11.03 मिनट पर इस बच्ची की जन्म हुआ. महिला रेलवे कर्मचारी है बताई जा रही है, जो कोच रिपेयर वर्कशॉप, मंचेश्वर में सहायिका के रूप में कार्यक्रत है. मां और बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे है.

मौसम विभाग के मुताबिक, ओडिशा (Odisha) के पुरी समेत कई इलाकों में 200 किलोमीटर घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. तेज हवाओं के साथ बारिश भी हो रही है. फानी की वजह से ओडिशा के अनुमानित तौर पर 10,000 गांव और 52 शहर प्रभावित है. 

odisha Bhubaneswar Woman Fani cyclonic storm Fani Fani storm
Advertisment
Advertisment
Advertisment