दक्षिण अफ्रीका से दो दिन पहले चंडीगढ़ लौटी एक महिला ने घर में क्वारंटीन में रहने का नियम तोड़ा और एक पांच सितारा होटल चली गई. इसके बाद प्रशासन ने सोमवार को यात्रियों, विशेष तौर पर ‘जोखिम वाले’ देशों से आए लोगों के लिए कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. केंद्र सरकार ने उन देशों को खास सूची में रखा है,जहां कोविड का नया स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ सामने आया है और उनके लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद महिला एक दिसंबर को यहां सेक्टर 48-बी स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में पहुंची थी. इसमें कहा गया है कि दो दिसंबर को उसने पृथक-वास का नियम को तोड़ दिया. शाम को वह एक पांच सितारा होटल गई और देर रात होटल से घर वापस जाने के लिए निकली.
ये भी पढ़ें: Corona से ठीक होने के बाद भी Omicron से संक्रमित होने का खतरा
यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आदेश जारी कर रहा कि उसके खिलाफ पृथक-वास नियम का उल्लंघन करने को लेकर कड़ी कार्रवाई की जाए. स्वास्थ्य सेवा के निदेशक से होटल के सभी कर्मचारियों को तुरंत आरटी-पीसीआर पद्धति से जांच कराने की व्यवस्था करने को कहा गया है. हालांकि आदेश में कहा गया है कि एक दिसंबर को महिला की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव थी और प्रोटोकॉल के अनुसार, उसकी आठ दिसंबर को दोबारा जांच होनी है.
HIGHLIGHTS
- महिला सेक्टर 48-बी स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में पहुंची थी
- शाम को वह एक पांच सितारा होटल गई और देर रात होटल से घर वापस जाने के लिए निकली
Source : News Nation Bureau