दक्षिण अफ्रीका से चंडीगढ़ पहुंची महिला ने क्वारंटीन के नियम तोड़े, प्रशासन ने दिए सख्त आदेश 

‘जोखिम वाले’ देशों से आए लोगों के लिए कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
coronavirus1

दक्षिण अफ्रीका से चंडीगढ़ पहुंची महिला ने क्वारंटीन के नियम तोड़े( Photo Credit : file photo)

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका से दो दिन पहले चंडीगढ़ लौटी एक महिला ने घर में क्वारंटीन में रहने का नियम तोड़ा और एक पांच सितारा होटल चली गई. इसके बाद प्रशासन ने  सोमवार को यात्रियों, विशेष तौर पर ‘जोखिम वाले’ देशों से आए लोगों के लिए कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने पर सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है. केंद्र सरकार ने उन देशों को  खास सूची में रखा है,जहां कोविड का नया स्वरूप ‘ओमीक्रॉन’ सामने आया है और उनके लिए सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका से लौटने के बाद महिला एक दिसंबर को यहां सेक्टर 48-बी स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में पहुंची थी. इसमें कहा गया है कि दो दिसंबर को उसने पृथक-वास का नियम को तोड़ दिया. शाम को वह एक पांच सितारा होटल गई और देर रात होटल से घर वापस जाने के लिए निकली.

ये भी पढ़ें: Corona से ठीक होने के बाद भी Omicron से संक्रमित होने का खतरा

यहां स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने आदेश जारी कर रहा कि उसके खिलाफ पृथक-वास नियम का उल्लंघन करने को लेकर कड़ी कार्रवाई की जाए. स्वास्थ्य सेवा के निदेशक से होटल के सभी कर्मचारियों को तुरंत आरटी-पीसीआर पद्धति से जांच कराने की व्यवस्था करने को कहा गया है. हालांकि आदेश में कहा गया है कि एक दिसंबर को महिला की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव थी और प्रोटोकॉल के अनुसार, उसकी आठ दिसंबर को दोबारा जांच होनी है.

HIGHLIGHTS

  • महिला सेक्टर 48-बी स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में पहुंची थी
  • शाम को वह एक पांच सितारा होटल गई और देर रात होटल से घर वापस जाने के लिए निकली

Source : News Nation Bureau

Chandigarh South Africa rules of segregation broke the rules of segregation
Advertisment
Advertisment
Advertisment