सीने और टीवी आर्टिस्ट असोसिएशन और बॉलीवुड का समर्थन मिलने के बाद अब तनुश्री को राजनीतिक समर्थन भी मिलने लगा है. महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने तनुश्री के पक्ष में बयान देते हुए कहा है कि 'किसी भी तरह का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा.' मेनका ने विदेश में हुए Me Too कैंपेन का समर्थन करते हुए कहा कि भारत में भी इस तरह के Me Too India कैंपेन की जरूरत है.
पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कि उन्हें तनुश्री ने नानापाटेकर पर यौन उत्पीड़न के जो आरोप लगाये है, उस बारे में क्या लगता है. इस पर उन्होंने कहा कि, 'किसी भी किसी भी तरह का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा. हमारी सरकार पहली सरकार है जिसने सभी उत्पीड़न की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए, तुरंत कार्रवाई की है.'
उन्होंने कहा कि, 'हमें Me Too India शुरु करना चाहिए जिसमें महिलाएं अपने जीवन में किसी भी समय हुई उत्पीड़न की घटना को हमसे साझा करें. जिससे हम इन घटनाओं की जांच कर पाए.'
आगे उन्होंने बताया कि, 'पहली बार राष्ट्रीय महिला आयोग हमारे पास आई सभी शिकायतों की जांच कर रहा है. हमने भी अब तक हजारों केस का समाधान कर लिया है.'
और पढ़ें: महिलाओं के लिए शिक्षा, आर्थिक स्वतंत्रता जरूरी : शबाना आजमी
गौरतलब है कि तनुश्री ने जूम टीवी को दिये इंटरव्यू में कहा है कि नाना पाटेकर महिलाओं पर हाथ उठाया करते थे. फिल्म के सेट पर बदसलूकी की. इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि सेट पर एक बार नाना पाटेकर ने एम्एनएस के कार्यकर्ताओं को बुलाया जिन्होंने गाड़ी में तोड़फोड़ की. किसी तरह पुलिस के आने पर कार के अंदर बैठी तनुश्री ने अपनी जान बचाई. तनुश्री ने आरोप लगाया कि इंडस्ट्री के अधिकतर लोग नाना पाटेकर के व्यव्हार के बारे में जानते है लेकिन कुछ बोलते नहीं. किसी भी पब्लिकेशन ने इस बारे में छपाने कि हिम्मत नहीं की.
तनुश्री ने बताया कि हॉर्न ओके प्लीज में उनका आइटम नंबर था. कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, डांस में कोई इंटिमेट सीन नहीं थे लेकिन शूट से पहले एक्टर ने बदतमीज़ी शुरू कर दी थी.
तनुश्री ने जब फिल्म के प्रड्यूसर और डायरेक्टर को बताया तो उन्होंने उनकी मदद नहीं की. नाना पाटेकर के व्यय्हार के चलते तनुश्री ने फिल्म छोड़ दी थी. तनुश्री की रिप्लेसमेंट में राखी को रखा गया. तनुश्री ने राखी पर उनके खिलाफ घटिया कमेंट का आरोप लगाया. उन्होंने कहा फिल्म के बड़े स्टार्स अक्षय कुमारऔर रजनीकांत ने भी नाना पाटेकर के साथ काम करने को लेकर सवाल उठाया.
Source : News Nation Bureau