Advertisment

महिला कर्मचारी गई थी आर्थिक गणना करने, लोगों ने CAA के बहाने जानें क्‍या किया

कोटा में एक महिला कर्मचारी नजीरन बानो आर्थिक गणना करने गई थीं. लोगों ने महिला पर आरोप लगाया कि वह जो डाटा इकट्ठा करने आई हैं, वह नागरिकता कानून के लिए है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
महिला कर्मचारी गई थी आर्थिक गणना करने, लोगों ने CAA के बहाने जानें क्‍या किया

महिला कर्मचारी गई थी आर्थिक गणना करने, लोगों ने जानें क्‍या किया( Photo Credit : ANI Twitter)

Advertisment

अब तक CAA का सड़कों पर ही विरोध हो रहा था, लेकिन राजस्‍थान के कोटा से जो खबर आ रही है, वह चिंताजनक है. कोटा में एक महिला कर्मचारी नजीरन बानो आर्थिक गणना करने गई थीं. लोगों ने महिला पर आरोप लगाया कि वह जो डाटा इकट्ठा करने आई हैं, वह नागरिकता कानून के लिए है. नजीरन बानो ने आरोप लगाया कि लोगों ने मेरा फोन छीन लिया और करीब 1000 घरों के डाटा प्रविष्टि वाले मोबाइल एप्लिकेशन को डिलीट कर दिया.

दरअसल सरकार एनआरसी से पहले आर्थिक गणना करा रही है. इसमें लोगों की आर्थिक स्थिति की जानकारी ली जा रही है. इसी जानकारी के लिए राजस्थान सरकार की महिला कर्मचारी कोटा के एक इलाके में सर्वे करने गई थी. लोगों से मिलने वाली जानकारी को एक मोबाइल एप्लीकेशन में सेव किया जा रहा था. कुछ लोगों को शक था कि नजीरन बानो सीएए का सर्वे कर रही है. 

Source : News State

caa rajasthan kota Mobile Data Economic Census
Advertisment
Advertisment