Women Reservation Bill 2023: लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास, आज राज्यसभा में पेश होगा विधेयक

Women Reservation Bill 2023 Passes In Lok Sabha : नई संसद के निचले सदन में महिला आरक्षण बिल 2023 (Women Reservation Bill 2023) पारित हो गया है. लोकसभा में बुधवार को दो तिहाई बहुमत से नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास हुआ है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
lok sabha

Women Reservation Bill 2023 Passes In Lok Sabha( Photo Credit : संसद टीवी)

Advertisment

Women Reservation Bill 2023 Passes In Lok Sabha : नई संसद के निचले सदन में महिला आरक्षण बिल 2023 (Women Reservation Bill 2023) पारित हो गया है. लोकसभा में बुधवार को दो तिहाई बहुमत से नारी शक्ति वंदन अधिनियम पास हुआ है. पहले इस विधेयक पर वोटिंग हुई. वोटिंग के बाद सभी सांसदों ने अपनी पर्ची जमा कराई. इसके बाद वोटों की गिनती हुई. महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) के विरोध में सिर्फ दो वोट पड़े. लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में आज महिला आरक्षण बिल पेश होगा. 

यह भी पढ़ें  :विदेश मंत्रालय ने कनाडा में भारतीय नागरिकों और छात्रों के लिए जारी की एडवाइजरी, पढ़ें यहां

केंद्र की मोदी सरकार ने लोकसभा में महिला आरक्षण बिल 2023 पेश किया था. इस विधेयक पर सत्ता पक्ष के साथ विपक्षी नेताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए. इसके बाद वोटिंग के जरिये लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत सीटें देने वाला महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा में पारित हो गया है. 454 सांसदों ने बिल के पक्ष में और 2 सांसदों ने इसके खिलाफ वोट किया. सिर्फ AIMIM के दो सांसदों ने ही विधेयक के विरोध में वोट किया है. अब महिला आरक्षण बिल को राज्यसभा में 21 सितंबर को पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें : Women Reservation Bill: लोकसभा में बोले राहुल गांधी- महिला आरक्षण बिल अधूरा है, क्योंकि...

आपको बता दें कि मोदी सरकार द्वारा बुलाए गए संसद के विशेष सत्र में महिला आरक्षण बिल 2023 पेश किया गया था. हालांकि, अधिकांश विपक्षी पार्टियों ने नारी शक्ति वंदन विधेयक का समर्थन किया था. सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्षी पार्टियों ने इस बिल को अपना बताया. संसद का स्पेशल सत्र 22 सितंबर तक चलेगा. अब राज्यसभा में इस बिल को गुरुवार पेश किया जाएगा. इस बिल से महिलाओं को लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में 33 फीसदी का आरक्षण मिलेगा.   

Source : News Nation Bureau

women-reservation-bill Parliament Special Session Special Parliament session Special Parliament Sesion Nari shakti Nari shakti vandan adhiniyam
Advertisment
Advertisment
Advertisment