Advertisment

जैतापुर परमाणु सयंत्र में कार्य जल्द शुरू होगा: सुषमा

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में प्रस्तावित जैतापुर परमाणु सयंत्र प्लांट के लिए काम जल्द ही शुरू होगा.

author-image
Deepak Kumar
एडिट
New Update
जैतापुर परमाणु सयंत्र में कार्य जल्द शुरू होगा: सुषमा

सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री

Advertisment

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र में प्रस्तावित जैतापुर परमाणु सयंत्र प्लांट के लिए काम जल्द ही शुरू होगा. सुषमा ने फ्रांस के यूरोप व विदेश मामलों के मंत्री जीन-यवेस ली डरेन के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद कहा, "दोनों पक्ष जल्द से जल्द जैतापुर परमाणु संयत्र परियोजना को शुरू करने की दिशा में काम कर रहे हैं."

उन्होंने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम खुश हैं कि दोनों पक्षों ने न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनपीसीआईएल) और फ्रांसीसी कंपनी ईडीएफ के बीच 2018 में औद्योगिक मार्ग अग्रणी समझौते (इंडस्ट्रीयल वे फॉरवार्ड एग्रीमेंट) के परिप्रेक्ष्य में अच्छी प्रगति की है."

उन्होंने कहा, "आज हमने औद्योगिक मार्ग अग्रणी समझौते के कार्यान्वयन के लिए एक 'स्टेट्स ऑफ प्रोग्रेस' को भी अपनाया है."

प्रस्तावित परियोजना कुल उत्पादन क्षमता के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी परमाणु ऊर्जा उत्पादन स्टेशन होगी.

बता दें कि भारत और फ्रांस ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र, रक्षा, अंतरिक्ष और असैन्य परमाणु ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोग के जरिए द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी प्रगाढ़ बनाने को लेकर शनिवार को चर्चा की. फ्रांस के यूरोप एवं विदेश मामलों के मंत्री ज्‍यां येव्‍स ली द्रायन ने कहा कि उन्होंने और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने तटवर्ती महाराष्ट्र के जैतापुर में यूरोपियन प्रेशराइज्ड रिएक्टर (ईपीआर) परियोजना की स्थिति की समीक्षा की.

उन्होंने कहा, 'हमने आगामी महीनों में कार्य को निर्देशित करने के वास्ते एक कार्ययोजना भी अपनायी ताकि इस ऊर्जा संयंत्र निर्माण को लेकर एक अंतिम निर्णय की दिशा में यथासंभव कुशलता से आगे बढ़ा जा सके.' उन्होंने कहा कि छह ईपीआर से तकरीबन 10 गीगावाट बिजली का उत्पादन होगा. यह पेरिस पर्यावरण सम्मेलन के पहले भारत की ओर से की गई इस प्रतिबद्धता के मद्देनजर महत्वपूर्ण है कि वह 2030 तक अपनी 40 प्रतिशत बिजली गैर जीवाश्म ईंधनों से पैदा करने का लक्ष्य रखता है.

मार्च में भारत और फ्रांस ने जैतापुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र परियोजना में तेजी लाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किया था जिसका उद्देश्य वर्ष के अंत तक स्थल पर काम शुरू करना था.

भारत और फ्रांस के बीच परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर 2008 में जैतापुर में एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र निर्माण के लिए किया गया था. जैतापुर मुंबई से करीब 600 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है. ऊर्जा संयंत्र में छह रिएक्टर होंगे जिनमें से प्रत्येक की क्षमता 1650 मेगावाट होगी. एक बार स्थापित हो जाने पर जैतापुर परियोजना विश्व में सबसे बड़ा परमाणु ऊर्जा संयंत्र होगा जिसकी कुल क्षमता 9600 मेगावाट होगी.

ली द्रायन ने कहा कि यह परियोजना ‘मेक इन इंडिया’ अभियान में भी योगदान करेगी क्योंकि इसमें उत्पादन, प्रौद्योगिकी, संयुक्त अनुसंधान और प्रशिक्षण का हस्तांतरण शामिल होगा.

स्वराज ने कहा कि संयुक्त दृष्टि अंतरिक्ष क्षेत्र में सहयोग का आधार बनाती है.

उन्होंने दक्षिण अमेरिका के उत्तरपूर्व तट से लगे क्षेत्र में स्थित एक इलाके फ्रेंच गुएना से एरियनस्पेस रॉकेट प्रक्षेपण में सहयोग के लिए फ्रांस को धन्यवाद दिया.

स्वराज ने कहा कि भारत और फ्रांस के संबंध की नींव ‘‘परस्पर विश्वास’’ पर आधारित है. उन्होंने कहा कि दोनों देश विभिन्न क्षेत्रों में अपने संबधों को मजबूत करना चाहते हैं.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी सार्थक बातचीत हुई. हमने अपने आपसी संबंधों के तमाम पहलुओं पर गौर किया. हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र में अपना सहयोग बढ़ा रहे हैं, इससे न केवल दोनों देशों बल्कि क्षेत्र के दूसरे देशों को भी फायदा होगा.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे रक्षा संबंध ऐतिहासिक हैं और प्रशिक्षण तथा संयुक्त अभ्यास के रूप में आदान-प्रदान के कई कार्यक्रमों में हमारी हिस्सेदारी है.’’

विदेश मंत्री ने इसके साथ ही आतंकवाद के खिलाफ मिलकर मुकाबले के दोनों देशों का संकल्प दोहराया.

उन्होंने कहा, ‘‘हम दोनों अंतरिक्ष क्षेत्र में अपने संबंध मजबूत करने पर काम कर रहे हैं। हम दोनों जलवायु परिवर्तन के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं.’’

विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘पिछले साल हमारा द्विपक्षीय कारोबार 9.62 अरब यूरो का था. हमें 2022 तक 15 अरब यूरो के व्यापार तक पहुंचना है तो हमें अपने कारोबारी संबंधों को और मजबूत बनाने की दिशा में काम करना होगा.’’

स्वराज ने कहा कि 2020 तक दोनों देशों के करीब 10,000 छात्र भी एक दूसरे के देशों में जाएंगे.

ली द्रायन ने कहा, ‘‘यह संयोग से नहीं है कि फ्रांस और भारत इस वर्ष अपनी रणनीतिक साझेदारी की 20वीं जयंती मना रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि हम बहुपक्षवाद, कानून के शासन के प्रति सम्मान, एक ही महत्वाकांक्षा को एक न्यायसंगत और टिकाऊ दुनिया में लाने के लिए समान महत्व देते हैं.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह इसलिए भी है क्योंकि भारत जानता है कि फ्रांस में उसका एक साझेदार है जिसने उसे कभी निराश नहीं किया है और जिस पर वह भविष्य के लिए भरोसा कर सकता है. यह रणनीतिक मोर्चे पर सही साबित होता है, विशेष रूप से हिंद महासागर पर हमारे आदान-प्रदान के सुदृढ़ होने से और आतंकवाद से लड़ने के लिए हमारी साझी प्रतिबद्धता से...’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह आर्थिक मोर्चे पर भी सच है, हमारी कंपनियां मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत भारत में निवेश और नवोन्मेष कर रही हैं. शहरी विकास के मोर्चे पर और डिजिटल अर्थव्यवस्था पर हमारी कंपनियां मौजूद हैं और कल के भारत और फ्रांस का निर्माण पर काम कर रही हैं.’’

और पढ़ें- उमा भारती नहीं लड़ेंगी 2019 का चुनाव, राम मंदिर निर्माण पर करेंगी फोकस

ली द्रायन की यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब फ्रांस की एयरोस्पेस कंपनी दसॉल्ट एविएशन से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद को लेकर विवाद चल रहा है. विदेश मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच बातचीत में राफेल सौदा नहीं आया.

Source : IANS

maharashtra Lok Sabha Government of India Sushma Swaraj External Affairs Minister Electricity Nuclear Power Corporation of India Ratnagiri district Jaitapur Foreign relations of India Ambolgad Jaitapur Nuclear Power Project
Advertisment
Advertisment
Advertisment