जब दुनिया विश्व कैंसर दिवस मना रही है, ऐसे में राजस्थान सरकार के स्वास्थ्य मंत्री का बयान बहुत ही बचकाना लगता है. शुक्रवार को विश्व कैंसर दिवस के मौके पर जब पत्रकार राजस्थान के हेल्थ मनिस्टर प्रसादीलाल मीणा से बात कर रहे थे तो उन्होने कहा कि तंबाकू खाने से कैंसर नहीं होता. कैंसर दिवस पर मीडिया से बात करते हुए मीना ने कहा कि मेरे गांव में लोग दिन भर तंबाकू खाते हैं. कई साल से तंबाकू खाने के बाद भी उनको कुछ नहीं हुआ है. ये बात गलत है कि तुंबाकू से कैंसर होता है, यह किसी भी चीज से हो सकता है. हेल्थ मंत्री का बयान सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. सोशल मीडिया पर मंत्री के बयान को लेकर बवाल मचा है. कई लोग इसे शर्मनाक तो कोई बचकाना बता रहा है.
वहीं विश्व कैंसर दिवस पर सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि हम सब अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग होकर संतुलित आहार लेने और संयमित दिनचर्या अपनाने का प्रण लें. उन्होंने कहा कि दुनियाभर में होने वाली मौतों के सबसे बड़े कारणों में से एक कैंसर है, इससे बचाव और इसका उपचार दोनों ही संभव हैं. हमें कैंसर होने के कारणों को जानकर उससे बचना होगा. आपको बता दें कि डब्ल्यूएचओ के अनुसार कैंसर का सबसे बड़ा कारण तंबाकू सेवन ही है. राज्य में हर साल 77 हजार से ज्यादा मौतें तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों से हो रही हैं
आपको बता दें कि कैंसर के 40 फीसदी मरीज ऐसे हैं जिन्होंने कभी न कभी तंबाकू का सेवन किया है. प्रदेश के अस्पतालों में कैंसर मरीजों की संख्या में करबी 150 फीसदी का इजाफा हुआ है. सवाई मानसिंह अस्पताल में एक साल में आने वाले करीब 36 हजार से अधिक कैंसर मरीजों में से 15 हजार को तंबाकू से ही यह बीमारी होना पाई गई है. इनमें से 5 हजार से अधिक की मौत भी हो जाती है. ऐसे में स्वास्थ्य मंत्री के बचकाने बयान ने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया है कि, राज्य का जिम्मेदार नागरिक होने के बाद भी इस तरह का बयान बहुत ही शर्मनाक है.
HIGHLIGHTS
- विश्व कैंसर दिवस पर दिया चौकाने वाला बयान
- बोले मेरे गांव में लोग वर्षों से तंबाकू खा रहे हैं आजतक उन्हे कुछ नहीं हुआ
Source : News Nation Bureau