रेडियो दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले-मन की बात लोगों तक उसी से पहुंचाता हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विश्व रेडियो दिवस पर बधाई दी।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
रेडियो दिवस पर पीएम मोदी ने दी बधाई, बोले-मन की बात लोगों तक उसी से पहुंचाता हूं
Advertisment

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विश्व रेडियो दिवस पर बधाई दी। प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, "विश्व रेडियो दिवस की बधाई। मैं सभी रेडियो प्रेमी, रेडियो को सक्रिय और जीवंत बनाए रखने के लिए रेडियो में काम करने वाले सभी लोगों को बधाई देता हूं।"

उन्होंने कहा, "रेडियो बातचीत करने, सीखने और संवाद करने का सबसे अच्छा माध्यम है। मेरे अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' ने मुझे देशभर के लोगों से जोड़ा।"

उन्होंने अपने सभी रेडियो कार्यक्रमों का लिंक भी साझा किया।

विश्व रेडियो दिवस हर साल 13 फरवरी को मनाया जाता है। यह मनोरंजन, सूचना और संचार के माध्यम के तौर पर रेडियो के महत्व को रेखांकित करता है।

ये भी पढ़ें: तमिलनाडु संकट LIVE : सीनियर AIADMK नेता और शशिकला समर्थक चेल्वन का आरोप- राज्यपाल पर BJP और DMK का दबाव

ये भी पढ़ें: सरताज अजीज का आरोप, हिंद महासागर में इंडियन नेवी की बढ़ती ताकत से पैदा हो सकती है अशांति

Source : News Nation Bureau

PM modi World Radio Day
Advertisment
Advertisment
Advertisment