महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियंस को हरियाणा सरकार का अनोखा तोहफा, देसी गाय देकर करेगी सम्मानित

हरियाणा सरकार AIBA विश्व महिला युवा बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली खिलाड़ियों को वह भारतीय नस्ल की गाय देकर सम्मानित किया।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
महिला वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियंस को हरियाणा सरकार का अनोखा तोहफा, देसी गाय देकर करेगी सम्मानित
Advertisment

हरियाणा सरकार AIBA विश्व महिला युवा बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली खिलाड़ियों को वह भारतीय नस्ल की गाय देगी। खिलाड़ियों को गाय देने की घोषणा राज्य के मंत्री ओम प्रकाश धनकर ने की।

उन्होंने कहा, 'विश्व महिला युवा बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चार गोल्ड और दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली राज्य की खिलाड़ियों को हरियाणा सरकार भारतीय नस्ल की गाय देगी। इन गायों के दूध से वो बेहतर खेलेंगी और ताकतवर बनी रहेंगी।'

आपको बता दे AIBA विश्व महिला युवा बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा की नीतू ने 48 किलोग्राम,ज्योति गुलिया ने 51 किलोग्राम ,साक्षी चौधरी ने 54 किलोग्राम और शशि चोपड़ा ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल हासिल किया है। वहीं अनुपमा और नेहा ने 81 किलोग्राम से अधिक में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है।

वर्ल्ड यूथ वुमेन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 19-26 नवंबर के बीच गुवाहाटी में आयोजित की गई थी। 

इसे भी पढ़ें: 'पद्मावत' के रचनाकार मलिक मुहम्मद जायसी का खिलजी से था विशेष नाता, जानें 10 अन्य तथ्य

हाफिज को समर्थन के बाद मुशर्रफ को 'वैश्विक आतंकी' घोषित करने की उठी मांग

Source : News Nation Bureau

Haryana AIBA
Advertisment
Advertisment
Advertisment