हैदराबाद (Hyderabad) के शम्शाबाद स्थित में स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (Rajiv Gandhi International Airport) दुनिया के 10 सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डों की सूची में 8वें स्थान पर है. एयर-हेल्प नाम की संस्था की ने वार्षिक रेटिंग जारी की है.
सर्वे में हैदराबाद एयरपोर्ट (Hyderabad Airport) को आठवां स्थान मिला है. इसके साथ ही कतर, जापान और ग्रीस के हवाई अड्डे क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.
यह भी पढ़ें- भूटान की ट्रिप प्लान करने से पहले जानें वहां से जुड़ी सभी जानकारी
वहीं सर्वश्रेष्ठ 10 हवाई अड्डों की सूची में अमेरिका और चीन का एक भी हवाई अड्डा शामिल नहीं है. एयरहेल्प ने अपने और कई अन्य औद्योगिक वेंडरों के डाटाबेस के आधार पर यह रैंकिंग दी है. एयरहेल्प एक संगठन है जो हवाई यात्री के अधिकारोंऔर फ्लाइट के देरी या रद्द होने के मामलों में मुआवजे की मांग करता है.
2019 के सर्वश्रेष्ठ 10 हवाई अड्डों के नाम हैं-
- हम्माद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, कतर
- टोक्यो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, जापान
- एथेंस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, ग्रीस
यह भी पढ़ें- गर्मियों की छुट्टी में जाएं अंडमान, यहां है पूरी जानकारी
- अफोंसो पेना अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, ब्राजील
- डांस्क लेच वासा हवाई अड्डा, पोलैंड
- शेरेमेत्येवो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, रूस
- चांगी हवाई अड्डा सिंगापुर, सिंगापुर
- राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, भारत
यह भी पढ़ें- ट्रैवलिंग के दौरान अपने बैग में जरूर रखें ये समान, सफर हो जाएगा आसान
- टेनेरीफ नॉर्थ हवाी अड्डा, स्पेन
- वीराकोपोस/कैंपिनास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, ब्राजील
राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खासियत
यह भी पढ़ें- इन गर्मियों में घूमने का बना रहे हैं प्लान तो जाएं नार्थ ईस्ट, यहां है पूरी जानकारी
हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Rajiv Gandhi International Airport) की शुरुआत 23 मार्च 2008 को हुई थी. हैदराबाद एयरपोर्ट में सबसे अधिक हिस्सेदारी निजी कंपनी GMR की है. इसके अलावा तेलंगाना राज्य सरकार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और मलेशिया एयरपोर्ट होल्डिंग कंपनी का भी इसमें मालिकाना हक है.
HIGHLIGHTS
- राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा दुनिया के 10 सर्वश्रेष्ठ हवाईअड्डों की सूची में 8वें स्थान पर है
- कतर, जापान और ग्रीस के हवाई अड्डे पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं
- 10 हवाई अड्डों की सूची में अमेरिका और चीन का एक भी हवाई अड्डा शामिल नहीं है.
Source : News Nation Bureau