उरी सेक्टर में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। जम्मू-कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। बता दें कि रविवार सुबह उरी में हुए आतंकी हमले में 17 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के दौरान हुई मुठभेड़ में सेना ने चार आतंकवादियों को भी मार गिराया था।
भारत ने इस हमले की कड़ी आलोचना की है और पाकिस्तान पर आरोप लगाया है। पीएम मोदी ने ट्वीटर के जरिए कहा था कि "मैं आंतकियों के इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करता हूं। मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि इस घृणित हमले के शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। अगले ट्वीट में शहीद परिवारों के प्रति दुख जताते हुए कहा कि इस हमले में शहीद सैनिकों की शहादत को हमेशा याद रखेगा।''