Wrestlers Protest: हरिद्वार से लौटे पहलवान, नरेश टिकैत ने गंगा में मेडल बहाने से रोका, 5 दिन का मांगा समय

कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बीते कई दिनों से पहलवान धरने पर बैठे हैं, आज वे अपनी मांगों को लेकर मेडल्स गंगा में विसर्जित करने वाले थे.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
naresh tikait

naresh tikait( Photo Credit : social media)

Advertisment

रेस्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ बीते कई दिनों से धरने पर बैठे पहलवानों ने मंगलवार को हरिद्वार जाकर गंगा में मेडल को बहाने का फैसला टाल दिया. हालांकि मेडल्स को बहाने का ऐलान पहले ही कर दिया गया था. विरोध कर रहे इन पहलवानों में प्रमुख रूप से साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट शामिल हैं. पहलवानों ने हरिद्वार के हर की पौड़ी में जाकर घाट पर विरोध प्रदर्शन किया. यहां पर विवाद को सुलझाने के लिए किसान नेता नरेश टिकैत पहुंचे. उन्होंने पहलवानों को समझाया कि यह मेडल्स देश की आनबान हैं. बातचीत के बाद पहलवानों ने सभी मेडल्स उन्हें दे दिए. 

ये भी पढ़ें: Delhi Murder: आरोपी साहिल ने काफी देर तक लड़की का किया इंतजार, नया CCTV फुटेज आया सामने

हालांकि पहलवानों ने पहले ही ऐलान कर दिया कि अब वे इंडिया गेट पर प्रदर्शन करेंगे. जब पहलवान हरिद्वार पहुंचे तो भावुक हो गए थे. इस बीच पहलवान घाट पर बैठे रोते हुए दिखाई दिए. वहीं कुछ पहलवान उने ढांढस बंधाते हुए दिखे. ये पदक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जीते गए थे. इन्हें आज वे गंगा के हवाले करने जा रहे थे. 

इससे पहले हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने अपने बयान में कहा कि पहलवानों का हरिद्वार में स्वागत है. उन्होंने कहा कि अगर रेसलर्स यहां पर अपने मेडल्स बहाना चाहते हैं तो वे उन्हें रोकेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि उन्हें इस विषय में अपने सीनियर्स की ओर किसी तरह का आदेश नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि लोग मां गंगा में सोना, चांदी और अस्थियां बहाते हैं. ऐसे में पहलवान भी अपने मेडल्स को बहा सकते हैं. 

किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि पूरी भारतीय सरकार एक आदमी (WFI प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह) को बचा रही है. कल एक खाप बैठक होगी. उन्होंने पहलवानों से पांच दिन का समय मांगा है. उन्हे अपने पदकों को विसर्जित करने से रोका दिया है.  

 

HIGHLIGHTS

  • बातचीत के बाद पहलवानों ने सभी मेडल्स उन्हें दे दिए
  • पहलवान हरिद्वार पहुंचे तो भावुक हो गए थे
  • मेडल्स को बहाने का ऐलान पहले ही कर दिया गया था
newsnation newsnationtv brij bhushan sharan singh vinesh phogat Bajrang Punia Sakshi Malik Wrestlers protest
Advertisment
Advertisment
Advertisment