Advertisment

Yaas Cyclone ने धारण किया रौद्र रूप, सेना ने संभाला मोर्चा

चक्रवाती तूफान यास (Yaas Cyclone) की लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह अगले 3 घंटों के भीतर उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों को बालासोर के दक्षिण में 130-140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पार करेगा, जोकि 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक बढ़ सकता है.

author-image
Karm Raj Mishra
New Update
Yaas Cyclone

Yaas Cyclone( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यास (Yaas Cyclone) बेहद रौद्र रूप धारण कर चुका है. ओडिशा और पश्चिम बंगाल में यास तूफान के तांडव को देखते हुए बिहार समेत कई राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं पश्चिम बंगाल और ओडिशा सरकार ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जोखिम वाले क्षेत्रों से 12 लाख से अधिक लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया है. चक्रवाती तूफान यास (Yaas Cyclone) की लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू हो गई है. यह अगले 3 घंटों के भीतर उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों को बालासोर के दक्षिण में 130-140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पार करेगा, जोकि 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक बढ़ सकता है. 

ये भी पढ़ें- WHO की सलाह पर सरकार का नया कोरोना प्रोटोकॉल, स्टेरॉयड पर दी सलाह

140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं

आईएमडी (IMD) की सुबह 9.15 बजे की रिपोर्ट के अनुसार चक्रवात के निकट केंद्र की वर्तमान तीव्रता 130-140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की है. चक्रवात पिछले छह घंटों के दौरान लगभग 17 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा. IMD ने कहा कि 'लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू हो गई है. तूफान अगले तीन घंटों के भीतर उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों को बालासोर के दक्षिण में पार कर जाएगा.'

घरों में घुसा पानी

आईएमडी ने कहा कि लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू हो गई है. तूफान अगले तीन घंटों के भीतर उत्तर ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों को बालासोर के दक्षिण में पार कर जाएगा. ओडिशा में जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, जाजपुर, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, कटक, ढेंकनाल, क्योंझरगढ़ में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है. तूफान के मद्देनजर कई राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. ओडिशा के समंदर में ऊंची लहरें उठ रही हैं. धामरा (Dhamra) और भद्रक ( Bhadrak) जिलों में भारी बारिश और समंदर के ऊफान से रिहायशी इलाकों के घरों में पानी घुस गया है.

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी बोले- कोरोना ने बदल दी दुनिया, अब पहले जैसा कुछ नहीं रहेगा

बंगाल में सेना ने संभाला मोर्चा

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के दीघा में यास तूफान के टकराने के बाद दक्षिण 24 परगना जिले में इसकी तबाही देखी जा रही है. जिले के गंगासागर स्थित कपिलमुनि मंदिर तक पहुंच गया है. जिसके बाद कपिलमुनि मंदिर पानी से भर गया है. यही नहीं, इलाके में पानी घुसने के बाद 500 से ज्यादा मकान जलमग्न हो गए हैं. दक्षिण 24 परगना जिले के संदेशखाली इलाके में तेज बारिश के कारण नदी का बांध टूट गया है. बसिरहाट में लगातार बारिश के बाद पानी गांवों में पहुंच गया है. जिसके बाद बसिरहाट में सेना को उतारा गया है.

HIGHLIGHTS

  • बंगाल-ओडिशा में तूफान से जोरदार बारिश शुरू
  • दोनों राज्यों में जलमग्न हुए कई इलाके
yaas-cyclone yaas-cyclone-update yaas-cyclone-news यास चक्रवात चक्रवात यास सेना चक्रवात यास एनडीआरएफ चक्रवात यास चक्रवात यास अपडेट चक्रवात तूफान यास Yaas Cyclone Live
Advertisment
Advertisment