17 जुलाई से बंद हो जाएगा याहू मैसेंजर, अपने चैट रख लें सुरक्षित

याहू ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'याहू मैसेंजर को 17 जुलाई, 2018 से बंद कर दिया जाएगा। तब तक आप सेवा का प्रयोग सामान्य तौर पर कर सकते हैं।

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
17 जुलाई से बंद हो जाएगा याहू मैसेंजर, अपने चैट रख लें सुरक्षित

याहू मैसेंजर (फाइल फोटो)

Advertisment

दूरसंचार दिग्गज वेरीजोन की सहायक कंपनी ओथ ने 17 जुलाई से याहू मैसेंजर की सेवाओं को बंद करने की घोषणा की है। ओथ याहू का संचालन करती है।

याहू ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'याहू मैसेंजर को 17 जुलाई, 2018 से बंद कर दिया जाएगा। तब तक आप सेवा का प्रयोग सामान्य तौर पर कर सकते हैं। 17 जुलाई के बाद आप इस पर चैट करने में सक्षम नहीं होंगे और यह कार्य करना बंद कर देगी।'

उन्होंने कहा, 'वर्तमान में याहू मैसेंजर के विकल्प के लिए कोई और उत्पाद उपलब्ध नहीं है।'

कंपनी ने कहा, 'वह लगातार नई सेवाओं और ऐप्स के साथ प्रयोग कर रहे हैं, जिसमें से एक 'याहू स्कवीरल ' नाम का ऐप भी है, फिलहाल यह बीटा फॉर्म में है।'

'स्क्वीरल' एक समूह मैसेंजिंग ऐप है, जिसका याहू ने पिछले साल परीक्षण किया था।

याहू ने कहा कि अगले छह महीनों तक उपयोगकर्ता अपने निजी कंप्यूटर या उपकरण में अपना चैट इतिहास डाउनलोड करने में सक्षम होंगे।

और पढ़ें: 'क्वांटिको' के विवादित एपिसोड को लेकर ट्रोल होने पर प्रियंका ने मांगी माफ़ी, कहा- मुझे भारतीय होने पर गर्व है

Source : IANS

Social Media Yahoo Messenger Yahoo Messenger
Advertisment
Advertisment
Advertisment