यशवंत सिन्हा के नामांकन के बाद विपक्ष का एकसुर... मुकाबला दो विचारधाराओं का

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्यय विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में यशवंत सिन्हा ने आज नामांकन दाखिल किया. गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के लिए आगामी 18 जुलाई को चुनाव होना है.

author-image
Nihar Saxena
New Update
rahul

विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में यशवंत सिन्हा ने भरा नामांकन.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

Advertisment

विपक्षी दलों के नेताओं ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में मुकाबला दो व्यक्तियों के बीच नहीं, बल्कि अलग-अलग विचारधाराओं का है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्यय विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में यशवंत सिन्हा ने आज नामांकन दाखिल किया. गौरतलब है कि राष्ट्रपति पद के लिए आगामी 18 जुलाई को चुनाव होना है. इसके लिए पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा विपक्ष के साझा उम्मीदवार हैं, जबकि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन द्रौपदी मुर्मू को उतारा है. 

राहुल ने संघ को नफरती करार दिया
सिन्हा की ओर से नामांकन दाखिल किए जाने के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है, ‘एक तरफ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की नफरत है और दूसरी तरफ सभी विपक्षी दलों की भाईचारा की विचारधारा है.’ उन्होंने कहा, ‘हम सभी मिलकर यशवंत सिन्हा जी का समर्थन कर रहे हैं. निश्चित तौर पर हम एक व्यक्ति का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन असल लड़ाई दो विचारधारा की है. एक ओर गुस्सा, नफरत की विचारधारा है और दूसरी तरफ विपक्षी दलों की विचारधारा है जो भाईचारा वाली है.’ उनका यह भी कहना था कि समूचा विपक्ष सिन्हा के साथ खड़ा है.

टीएमसी और माकपा ने भी विचारधारा की लड़ाई बताया
तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय ने कहा, ‘यह दो व्यक्तियों के बीच का मुकाबला नहीं है, बल्कि यह विचारधारा की लड़ाई है. यह सांप्रदायिकता बनाम धर्मनिरपेक्षता की लड़ाई है. मुझे लगता है कि यशवंत सिन्हा बेहतरीन उम्मीदवार हैं.’ उनका कहना था, ‘कांग्रेस, द्रमुक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, राजद और कई अन्य विपक्षी दल सिन्हा का समर्थन कर रहे हैं. यह देश के सर्वश्रेष्ठ मूल्यों का व्यापक गठबंधन है.’ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा, ‘यह पहचान की राजनीति का सवाल नहीं है. हम द्रौपदी मुर्मू जी का धन्यवाद करते हैं, लेकिन यह विचारधाराओं की लड़ाई है.’ 

18 जुलाई को मतदान और 21 को मतगणना
यशवंत सिन्हा ने सोमवार को राहुल गांधी और शरद पवार समेत कई प्रमुख विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में नामांकन दाखिल किया. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया था. राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 18 जुलाई को होना है,जबकि मतगणना 21 जुलाई को होगी. वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है.

HIGHLIGHTS

  • विपक्ष के साझे उम्मीदवार बतौर यशवंत सिन्हा ने किया नामांकन
  • इस दौरान राहुल गांधी, शरद पवार समेत कई विपक्षी नेता रहे मौजूद
  • 18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव, मतगणना 21 जुलाई को होगी
NDA droupadi-murmu द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति चुनाव Presidential Elections यशवंत सिन्हा Yashwant Singh Opposition Candidate विपक्ष के उम्मीदवार
Advertisment
Advertisment
Advertisment