Advertisment

NIA के डायरेक्टर जनरल बनाए गए वाई सी मोदी, गुजरात दंगों पर बने SIT का सदस्य रह चुके हैं मोदी

वाई सी मोदी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का नया महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल) बनाया गया है। मोदी, शरद कुमार की जगह लेंगे।

author-image
Abhishek Parashar
एडिट
New Update
NIA के डायरेक्टर जनरल बनाए गए वाई सी मोदी, गुजरात दंगों पर बने SIT का सदस्य रह चुके हैं मोदी

NIA के नए डीजी बनाए गए वाई सी मोदी (फाइल फोटो)

वाई सी मोदी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का नया महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल) बनाया गया है। मोदी, शरद कुमार की जगह लेंगे।

Advertisment

भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी वाई सी मोदी को 2015 में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) का एडीशनल डायरेक्टर बनाया गया था।

मोदी गोधरा दंगों की जांच करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई एसआईटी (विशेष जांच दल) का सदस्य रह चुके हैं।

मोदी 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जो असम-मेघालय कैडर से संबंधित रहे हैं। मोदी 2010 में गुजरात दंगों की जांच करने वाले एसआईटी का सदस्य बनाए गए थे और इसमें वह 2012 तक शामिल रहें।

मोदी एसआईटी का सदस्य बनाए जाने से पहले शिलॉन्ग पुलिस में एडीशनल डायरेक्ट जनरल थे।

राजीव महर्षि होंगे देश के अगले सीएजी, सुनील अरोड़ा बने चुनाव आयुक्त

HIGHLIGHTS

  • वाई सी मोदी को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का नया महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल) बनाया गया है
  • मोदी गोधरा दंगों की जांच करने के लिए सुप्रीम कोर्ट की तरफ से बनाई गई एसआईटी का सदस्य रह चुके हैं

Source : News Nation Bureau

NIA Sharad Kuamr Director General of National Investigation Agency YC Modi
Advertisment
Advertisment