उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे। इस दौरान योगी ने कहा, 'हर गरीब की झोपड़ी तक बिजली पहुंचाना हमारी सरकार का लक्ष्य है।'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कृष्ण सुदामा की दोस्ती और कैशलेस का उद्धारण दिया। उन्होंने कहा, 'कृष्ण ने सुदामा की जो मदद की थी वो पूरी तरह से कैशलेश था।'
इस दौरान उन्होंने कहा कि अच्छा काम करने वाले गांवों का सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य में हालत को सुधारने के लिए सभी का सहयोग लिया जाएगा। हमे सबके की जरूरत है। अगले 2-3 महीने हमारे लिये काफी महत्वपूर्ण हैं।
इसे भी पढ़ेंः कश्मीर घाटी में इंटरनेट सेवा बंद होने से आई पत्थरबाजी में कमी, प्रशासन ने 300 वाट्सएप ग्रुप किया बंद
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि यूपी के विकास से ही देश का विकास होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्राम पंचायतों की अहम भूमिका है। विकास को लेकर उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति को विकास से जोड़ना हमारा लक्ष्य है।
इसे भी पढ़ेंः हिंदू संगठनों के 500 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज, 9 को जेल, 30 हुए नामजद
HIGHLIGHTS
- हर गरीब की झोपड़ी तक बिजली पहुंचाना सरकार का लक्ष्यः योगी
- राज्य की हालत को सुधारने के लिए सभी का सहयोग जरूरीः योगी
Source : News Nation Bureau