मुख्यमंत्री बनने के बाद लगातार एक्शन में नजर आ रहे योगी आदित्यनाथ का अब एक नया फरमान आया है। मुख्यमंत्री ने पान मसाला खाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए प्रदेश भर के सरकारी दफ्तरों में इसके सेवन पर रोक लगा दी है।
साथ ही सरकारी दफ्तरों के परिसर में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है। ये निर्देश प्रदेश भर के सरकारी दफ्तरों के लिए है।
मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए हैं कि सरकारी दफ्तर में धुम्रपान, तंबाकू और पान-मसाले का सेवन नहीं होना चाहिए। दरअसल, योगी बुधवार सुबह लखनऊ में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद एनेक्सी पहुंचे और अचानक अधिकारियों के कमरों का निरीक्षण करने लगे।
इस दौरान योगी को काफी गंदगी दिखी और पान-मसाले की पीक देखकर उन्होंने अपनी नाराजगी प्रकट की। इसके बाद पान-गुटखा को बैन करने का आदेश दे दिया।
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने पत्रकारों को बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों को साफ-सफाई कायम रखने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने पान मसाला खाने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए ये भी साफ़ किया कि सरकारी दफ्तर में धूम्रपान नहीं होना चाहिए। बता दें कि योगी आदित्यनाथ बुधवार को ही राज्य भर में बूचड़खानों को बंद कराने संबंधी निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही गायों की तस्करी पर भी योगी ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने के निर्देश दिए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक योगी बुधवार शाम विभिन्न जिलों में तैनात भ्रष्ट अधिकारियों की फाइलों को तलब कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: योगी इफेक्ट: एक्शन में लखनऊ पुलिस, सड़क पर शराब पीने वालों पर बोला धावा
Source : News Nation Bureau