Advertisment

एक्शन में 'योगी' सरकार, राज्य की नई उद्योग निवेश नीति जल्द, कारोबार को बढ़ावा देने की तैयारी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कमान संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ फुल एक्शन में नज़र आ रहे हैं। यूपी में अब निवेशकों को आकर्षित करने के लिए और नए उद्योगों की स्थापना के लिए राज्य सरकार नई औद्योगिक निवेश नीति शीघ्र ही लागू करेगी।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
एक्शन में 'योगी' सरकार, राज्य की नई उद्योग निवेश नीति जल्द, कारोबार को बढ़ावा देने की तैयारी

एक्शन में 'योगी' सरकार, राज्य की नई उद्योग निवेश नीति जल्द

Advertisment

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की कमान संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ फुल एक्शन में नज़र आ रहे हैं। यूपी में अब निवेशकों को आकर्षित करने के लिए और नए उद्योगों की स्थापना के लिए राज्य सरकार नई औद्योगिक निवेश नीति शीघ्र ही लागू करेगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया है कि राज्य में जल्द ही नए उद्योगों की स्थापना के लिए नई औद्योगिक निवेश नीति शीघ्र ही लागू करेगी। उन्होंने कहा है कि राज्य में उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही सिंगल विण्डो सिस्टम भी लागू किया जाएगा। 

यह फैसले राज्य सरकार की प्रेजेंटेशन बैठक के दौरान लिए गए हैं। बैठक में औद्योगिक नीति से जुड़े कई अहम बातें बताई गई है।

1- बैठक में कहा गया है किउद्योगों और अवस्थापना विकास के लिए किसानों से भूमि अधिग्रहण उनकी सहमति और परस्पर संवाद के आधार पर की जाएगी।

योगी सरकार का बड़ा फैसला, राज्य की योजनाओं से 'समाजवादी' नाम हटेगा

2- यहीं नही राज्य सरकार नियमों व प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाएगी। वहीं, कम से कम समय में उद्योग स्थापित करने के लिए आवश्यक क्लीयरेन्स भी जारी किए जाएंगे।

3- राज्य सरकार उद्योग स्थापित करने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फाइलिंग और तय समय पर स्वीकृति की प्रभावी व्यवस्था लागू करेगी। औद्योगिक विकास की दिशा में राज्य सरकार गम्भीरता से काम करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। इसके लिए प्रदेश में निवेश का प्रतिकूल वातावरण बनाने की कोशिश है।

4- वहीं राज्य में मण्डल और जनपद स्तर पर भी उद्योग बन्धु को क्रियाशील किया जाएगा। इससे जिससे उद्यमियों की समस्याओं का जल्द निराकरण हो सकेगा। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में राजमार्गों व एक्सप्रेस-वे के नेटवर्क का भी विस्तार किया जाएगा।

योगी सरकार अब छात्रों और शिक्षकों के लिए लाएगी कड़े क़ानून

5- वहीं, पिछड़े क्षेत्रों में मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर और हब की स्थापना के प्रयास भी किए जाएंगे। 

6- बैठक में कहा गया है कि आगरा के साथ-साथ गौतमबुद्धनगर के जेवर क्षेत्र में हवाई अड्डे की स्थापना के सम्बन्ध में भी जल्द फैसला लेने की बात कही गई है।

7- इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा की प्रमुख योजनाओं में देरी के कारणों की भी जांच कर उन्हें दूर करने की बात कही गई है।

8- इसके अलावा आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के शेष कार्यों को इस मई महिने तक पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

IPL SPL - 

IPL 10: पुणे ने स्टीव स्मिथ की धमाकेदार पारी की बदौलत हारी मुंबई इंडियंस, रहाणे के बल्ले से निकले 60 रन

IPL 10: जब महेंद्र सिंह धोनी ने पुणे और मुंबई के मैच के बीच केविन पीटरसन की कर दी खिंचाई

देश से जुड़ी और ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : News Nation Bureau

Yogi Adityanath industries
Advertisment
Advertisment
Advertisment