भारतीय युवा कांग्रेस ने गुरुवार को पार्लियामेंट घेरो आंदोलन करेंगे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से एसपीजी सुरक्षा को हटाने के विरोध में कांग्रेसी कार्यकर्ता पार्लियामेंट घेरो आंदोलन करेंगे. आपको बता दें कि बीते 8 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी की सुरक्षा की समीक्षा करते हुए SPG को वापस लेने की सिफारिश की है. सूत्रों का कहना है कि यह सिफारिश अगर मान ली गई तो सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को Z+ CPPF की सुरक्षा प्रदान की जाएगी. इससे पहले मोदी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एसपीजी सुरक्षा वापस ले ली थी.
मंगलवार को सदन में SPG की सुरक्षा हटाए जाने को लेकर किया हंगामा
संसद का शीतकालीन सत्र शुरु होते ही विपक्ष ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करना शुरु कर दिया है. सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को गांधी परिवार से हटाई गई एसपीजी सुरक्षा को लेकर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में मोदी सरकार को लपेटे में ले लिया. अधीर रंजन ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी कोई सामान्य सुरक्षा प्राप्त लोग नहीं हैं. उन्होंने बीजेपी को पुरानी बातें याद दिलाते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गांधी परिवार के लिए विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) सुरक्षा की अनुमति दी थी. 1991-2019 से, एनडीए दो बार सत्ता में आई लेकिन उनकी एसपीजी सुरक्षा कभी नहीं हटाई गई.
क्या है SPG सुरक्षा ?
- पीएम मोदी और गांधी परिवार की सुरक्षा करती है
- देश की सबसे पेशेवर और आधुनिक सुरक्षा बल है
- जवानों का चयन पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स से होता है
- जवान FNF-2000 असॉल्ट राइफल से लैस होते हैं
- जवानों के पास ग्लोक-17 पिस्टल भी होती है
- जवानों को सीक्रेट सर्विस एजेंट्स की तरह ही ट्रेनिंग दी जाती है
- SPG के काफिले में एक दर्जन गाड़ियां होती हैं
- इंदिरा गांधी की हत्या के बाद SPG के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो