केंद्र सरकार ने जब से अग्निपथ योजना की घोषणा की है, देश के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. हालांकि भारत के थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे (Army chief General Manoj Pande) का मानना है कि युवाओं को अभी अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के बारे में पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है. उन्होंने कहा कि जब युवा इस योजना के बारे में पूरी तरह से समझ जाएंगे, तो उन्हें ये बात भी समझ आ जाएगी कि ये योजना न सिर्फ उनके लिए, बल्कि पूरे देश के लिए फायदेमंद रहेगी.
युवाओं को योजना के बारे में समझाने की जरूरत!
अग्निपथ योजना पर भारतीय सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमारी यूनिट्स अग्निपथ योजना को अपनाने के लिए पूरी तरह से तैयार और उत्सुक है. जहां तक मुझे लगता है कि युवाओं को इस योजना के बारे में अब तक पूरी जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि एक बार युवा इस योजना के बारे में समझ जाएंगे, तब उन्हें विश्वास होगा कि यह योजना न सिर्फ युवाओ के लिए बल्कि राष्ट्र और तीनों भारतीय सेनाओं के लिए फायदेमंद है.
ये भी पढ़ें: राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई के घर पर सीबीआई की छापेमारी
बहुत जल्द शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने कहा कि पिछले 2 दिनों में हमारे मंत्रालय, राज्य सरकारों और कई एजेंसियों ने भी इस योजना के बारे में कई पहल की है. इसके बाद युवाओं को इस योजना पर ज़्यादा भरोसा होगा. इस योजना के तहत भर्तियां जल्द शुरू कर दी जाएंगी और अगले दो दिनों में इस बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा. उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस साल के आखिर में अग्नवीरों का पहला बैच अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर देगा.
थलसेनाध्यक्ष को मिला वायुसेनाध्यक्ष का साथ
इस मामले में वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने दिल्ली में कहा कि भारत सरकार ने अग्निपथ योजना की घोषणा की है जिससे नौजवान सशस्त्र बलों में भर्ती हो सकते हैं. इस योजना में भर्ती की आयु 17.5 से 21 साल रखी है और मुझे खुशी है कि इसमें पहली भर्ती के लिए आयु सीमा को 23 साल कर दी गई है.
HIGHLIGHTS
- युवाओं को योजना के बारे में समझाने की जरूरत-जनरल मनोज पांडे
- बहुत जल्द शुरू होगी अग्निपथ के तहत भर्ती प्रक्रिया
- अग्निपथ पर थलसेनाध्यक्ष को मिला वायुसेनाध्यक्ष का साथ